iPhone 14 कंपनी का लेटेस्ट स्मार्टफोन है. iPhone 14 में कई सिक्योरिटी फीचर्स भी दिए गए हैं. एक रिपोर्ट के अनुसार, iPhone 14 की वजह से एक महिला की जान बच गई. इसमें फोन का एक फीचर काफी ज्यादा काम आया.
कंपनी ने iPhone 14 के साथ क्रैश डिटेक्शन फीचर दिया है. इससे कार एक्सीडेंट या क्रैश होने पर इमरजेंसी नोटिफिकेशन भेजा जाता है. iPhone 14 के ही Crash Detection फीचर ने महिला की जान बचा ली. इसके बारे में Reddit पोस्ट कर यूजर ने जानकारी दी है.
ये घटना कैलिफोर्निया की है. पोस्ट में बताया गया है एक्सीडेंट से पहले वो अपनी पत्नी के साथ फोन कॉल पर थे. इस दौरान उन्होंने उसकी चीख सुनी. इसके बाद लाइन डेड हो गया. इसके कुछ सेकंड्स के बाद ही उनके फोन पर कई नोटिफिकेशन उनकी पत्नी के आईफोन आने लगे.
लोकेशन भी शेयर की जाती है
इसमें बताया गया है कि उनकी कार क्रैश हो गई है. इसके साथ लोकेशन की भी जानकारी मिल गई. एम्बुलेंस के आने से पहले वो वहां पहुंच गए. Crash Detection फीचर सबसे पहले Emergency SOS को ट्रिगर करता है.
इससे यूजर की इमरजेंसी लिस्ट में मौजूद पहले रिस्पांडर से कॉन्टैक्ट किया जाता है और उसको घटना की जानकारी लोकेशन डिटेल्स के साथ दी जाती है. Health ऐप के जरिए यूजर्स इमरजेंसी कॉन्टैक्ट को ऐड कर सकते हैं.
iPhone 14 Series में दिया गया है ये फीचर
क्रैश डिटेक्शन का फीचर फिलहाल iPhone 14, iPhone 14 Pro, Apple Watch Series 8 और Apple Watch Ultra में मिलता है. इसके लिए मोबाइल और वॉच में एडवांस सेंसर्स दिए गए हैं. अल्गोरिदम डिवाइस से जानकारी लेकर पता करता है कि क्रैश हुआ है या नहीं, इसके बाद ही असिस्टेंट के लिए कॉल की जाती है.
Apple ने इस साल iPhone 14 को लॉन्च किया है. ये फोन पिछले वर्जन से थोड़ा बेहतर है. हालांकि, इसके साथ भी भी आपको वही नॉच और प्रोसेसर देखने को मिलेगा. लेकिन, कंपनी ने कहा है कि इसमें A15 Bionic चिपसेट 6-कोर CPU और बेहतर GPU के साथ दिया गया है. इसकी कीमत भारत में 79,900 रुपये से शुरू होती है.