scorecardresearch
 

Holi Sale में iPhone 14 पर मिल रहा है बंपर डिस्काउंट, ऐसे उठाएं ऑफर का फायदा

iPhone 14 Discount Holi Sale: होली सेल के दौरान फ्लिपकार्ट पर iPhone 14 को कम कीमत पर खरीदा जा सकता है. लेकिन इसके लिए कुछ शर्तें भी हैं. आइए जानते हैं इस सेल में आप iPhone 14 को बंपर डिस्काउंट के साथ कैसे खरीद सकते हैं.

Advertisement
X
iPhone 14, iPhone 14 Plus
iPhone 14, iPhone 14 Plus

iPhone लेने की तैयारी कर रहे हैं तो ये मौक़ा आपके लिए बेहतर साबित हो सकता है. ई-कॉमर्स प्लेटफ़ॉर्म Flipkart पर Holi sale लगी है और इस दौरान आप कम क़ीमत पर iPhone 14 ख़रीद सकते हैं, जो लेटेस्ट iPhone है.

Advertisement

Flipkart Holi सेल में iPhone 14 आप को आप डिस्काउंट के साथ 44,999 रुपये में ख़रीद सकते हैं. टोटल डिस्काउंट की बात करें तो यहाँ लगभग ओरिजनल क़ीमत से 34,901 रुपये कम पर मिल सकता है.

iPhone 14 का लॉन्च प्राइस 79900 रुपये है, लेकिन फ्लिपकार्ट पर ये 71999 रुपये में लिस्टेड है. ये 7901 डिस्काउंट के बाद है. इसके अलावा HDFC कार्ड पेमेंट के बाद 4,000 रुपये का एडिशनल डिस्काउंट मिलेगा.

Flipkart पर इस फ़ोन के साथ एक्सचेंज ऑफ़र भी है. एक्सचेंज ऑफ़र की मैक्सिमम वैल्यू 23000 रुपये है. हालाँकि मैक्समिमम वैल्यू तब ही मिलेगी जब आपके पास पुराना, लेकिन महँगा आईफ़ोन है. अगर 2,300 रुपये का एक्सचेंज वैल्यू मिल जाता है तो आप iPhone 14 को लगभग 45 हज़ार रुपये में ख़रीद सकते हैं.

अगर आपके पास पुराना फ़ोन एक्सचेंज करने को नहीं है तो भी आपको कार्ड डिस्काउंट मिल जाएगा. हालाँकि कार्ड डिस्काउंट के बाद ये फ़ोन उतना सस्ता नहीं हो पाता है. मुझे नहीं लगता कि इस क़ीमत पर iPhone 14 ख़रीदना आपके लिए फ़ायदे का सौदा होगा.

Advertisement

iPhone 14 की इस क़ीमत पर दूसरे कई बेहतरीन ऑप्शन्स आपके पास मौजूद हैं. लेकिन आपको अगर iPhone 14 ही ख़रीदना है तो इसके लिए आप दूसरी सेल का इंतज़ार कर सकते हैं, क्योंकि आने वाले समय में iPhone 14 पर और भी डिस्काउंट दिया जा सकता है.

iPhone 14 की बात करें तो ये Apple का लेटेस्ट iPhone सीरीज में से एक है. पिछले साल ही ऐपल ने iPhone 14, iPhone 14 Plus, iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max लॉन्च किया था. हालांकि मुझे iPhone 13 के मुकाबले iPhone 14 में कोई खास बदलाव महसूस नहीं होता है. 

 

Advertisement
Advertisement