scorecardresearch
 
Advertisement

Apple Event: iPhone 14 लॉन्च अपडेट, यहां पढ़ें इवेंट में कब क्या हुआ

Munzir Ahmad | नई दिल्ली | 08 सितंबर 2022, 12:52 AM IST

Apple ने अपने सबसे बड़े इवेंट में iPhone 14, iPhone 14 Plus, iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max लॉन्च किया है. इस बार Mini मॉडल नहीं लॉन्च किया गया. इसके अलावा Apple Watch Series 8 भी पेश की गई है. बड़ी बात ये है कि पहली बार Apple Watch Ultra कंपनी लेकर आई है जो रगेड वॉच है और हार्श कंडीशन में भी काम करती है. ये लाइव ब्लॉग है और इवेंट से जुड़ी जानकारी के लिए आप अपडेट्स पढ़ सकते हैं. इवेंट खत्म हो चुका है.

Apple ने अपने सालाना इवेंट में नए iPhone मॉडल्स पेश कर दिए हैं. iPhone 14, iPhone 14 Plus, iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max लॉन्च किए गए हैं. इसके अलावा पहली बार कंपनी ने Apple Watch Ultra लॉन्च किया है. Apple Watch Series 8 के साथ एक बार फिर से कंपनी ने Apple Watch SE पेश किया है. इवेंट खत्म हो चुका है और आप लाइव अपडेट्स पढ़ सकते हैं. 

12:11 AM (2 वर्ष पहले)

Apple Event Ends

Posted by :- Munzir Ahmad

ऐपल लॉन्च इवेंट खत्म हो गया है. नए आईफोन की बिक्री 16 सितंबर से होगी. जल्द ही भारतीय कीमतों का ऐलान होगा. आप हमारी वेबसाइट पर नए आईफोन और ऐपल के नए प्रोडक्ट्स के बारे में विस्तार से दूसरी स्टोरीज में पढ़ सकेंगे. ये लाइव ब्लॉग है और अब इसे बंद कर रहे हैं. Goodnight! 

12:03 AM (2 वर्ष पहले)

iPhone pricing

Posted by :- Munzir Ahmad
11:58 PM (2 वर्ष पहले)

iPhone 14 Pro, iPhone 14 Pro Max Top Features

Posted by :- Munzir Ahmad
11:56 PM (2 वर्ष पहले)

iPhone 14 Pro कैमरा

Posted by :- Munzir Ahmad
Advertisement
11:54 PM (2 वर्ष पहले)

iPhone 14 में 48 मेगापिक्सल का कैमरा

Posted by :- Munzir Ahmad

iPhone 14 में 48 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. हालांकि कैमरा सेटअप देखने में पुराना ही लग रहा है, लेकिन कंपनी ने इस बार भी कैमरे में काफी इंप्रूवमेंट्स किए हैं. क्योंकि कैमरा सेंसर्स नए हैं. 

11:51 PM (2 वर्ष पहले)

iPhone 14 Pro में Always On Display

Posted by :- Munzir Ahmad

एंड्रॉयड में कई सालों से ऑलवेज ऑन डिस्प्ले फीचर दिया जाता है अब इसे ऐपल ने अपने आईफोन में दिया है. ये भी सिर्फ प्रो मॉडल्स में ही मिलेगा. 

11:45 PM (2 वर्ष पहले)

iPhone 14 Pro के नॉच में एनिमेशन दिया गया है

Posted by :- Munzir Ahmad
11:43 PM (2 वर्ष पहले)

iPhone 14 Pro Launch

Posted by :- Munzir Ahmad

iPhone 14 Pro में नॉच का डिजाइन बदल दिया गया है. अब पहले से छोटा नॉच है. इस तरह के नॉच एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स में देखने को मिलते हैं. 

11:40 PM (2 वर्ष पहले)

iPhone 14, iPhone 14 Plus Price

Posted by :- Munzir Ahmad
Advertisement
11:37 PM (2 वर्ष पहले)

सैटेलाइट फीचर अमेरिका और कनाडा के लिए

Posted by :- Munzir Ahmad

सैटेलाइट फीचर अमेरिका और कनाडा के लिए है, भारत में ये फीचर नहीं मिलेगा. नवंबर से ये फीचर अमेरिका और कनाडा में मिलेगा. दो साल तक के लिए ये फ्री होगा, लेकिन बाद में पैसे लगेंगे. 

11:33 PM (2 वर्ष पहले)

iPhone 14 में मिलेगा सैटेलाइट फीचर

Posted by :- Munzir Ahmad

जिन जगहों पर सेल्यूलर टावर नहीं हैं वहां के लिए ये फीचर काम आएगा. इसे खास तौर पर रिमोट एरिया और इमरजेंसी सिचुएशन के लिए लाया गया है. इस फीचर के तहत बिना सिम कार्ड के ही सैटेलाइट से कॉलिंग की जा सकेगी. 

11:31 PM (2 वर्ष पहले)

iPhone 14 में नहीं मिलेगा सिम कार्ड स्लॉट

Posted by :- Munzir Ahmad

इस बार कंपनी ने iPhone 14 के साथ सिम कार्ड स्लॉट हटा लिया है. हालांकि ये अमेरिका के लिए ही होगा, भारतीय मॉडल्स मे सिम कार्ड स्लॉट दिया जा सकता है. iPhone 14 सिर्फ ई सिम पर काम करेगा. 

11:27 PM (2 वर्ष पहले)

पुराना डिजाइन, पुराना प्रोसेसर, लेकिन नाम नया: iPhone 14

Posted by :- Munzir Ahmad

पुराना डिजाइन और पुराने प्रोसेसर के साथ Apple ने iPhone 14 लॉन्च किया है. ट्विटर पर मीम्स शुरू हो गए हैं. कई लोग टिम कुक को मिस कर रहे हैं और कह रहे हैं कि अब ऐपल में इनोवेशन नहीं रहा. क्योंकि कई साल से कंपनी एक ही डिजाइन का फोन लॉन्च कर रही है. 

11:24 PM (2 वर्ष पहले)

iPhone 14 में पुराना प्रोसेसर

Posted by :- Munzir Ahmad

iPhone 14 में A15 Bionic चिपसेट दिया गया है. यही प्रोसेसर iPhone 13 में भी दिया जाता है, हालांकि कंपनी का कहना है कि इस प्रोसेसर में काफी इंप्रूवमेंट्स किए गए हैं. इस स्मार्टफोन में 12 मेगापिक्सल का कैमरा है. 

Advertisement
11:21 PM (2 वर्ष पहले)

iPhone 14 फीचर्स

Posted by :- Munzir Ahmad
11:20 PM (2 वर्ष पहले)

iPhone 14 सीरीज लॉन्च

Posted by :- Munzir Ahmad

पुराना डिजाइन और कुछ नए फीचर्स, ऐपल पेश कर रहा है iPhone 14 series

11:19 PM (2 वर्ष पहले)

Apple AirPods Pro Price

Posted by :- Munzir Ahmad
11:18 PM (2 वर्ष पहले)

30 घंटे की बैटरी बैकअप, 6 घंटे लिस्निंग टाइम

Posted by :- Munzir Ahmad

AirPod Pro के साथ इस बार टोटल 30 घंटे की बैटरी लाइफ मिलेगी, जबकि बिना केस के 6 घंटे का बैकअप मिलेगा. इसे मैगसेफ से भी वायरलेसली चार्ज किया जा सकता है. 

11:12 PM (2 वर्ष पहले)

Apple AirPods लॉन्च

Posted by :- Munzir Ahmad

Apple AirPods लॉन्च किए जा रहे हैं. डिजाइन में कोई खास बदलाव नहीं है. Apple AirPods Pro भी देखने में पुराने AirPods जैसे ही लग रहे हैं. ऑडियो क्वॉलिटी और बैटरी बेहतर है, डिजाइन में बदलाव नहीं है. 

Advertisement
10:58 PM (2 वर्ष पहले)

Apple Watch Ultra में Way Finder

Posted by :- Munzir Ahmad

कंपस की तरह ही यहां आपको Way Finder का फीचर मिलेगा. दरअसल इस तरह के वॉच Garmin लॉन्च करती आई है जो हार्श कंडीशन के लिए होती हैं. 

10:58 PM (2 वर्ष पहले)

Apple Watch Ultra

Posted by :- Munzir Ahmad

ऐपल हिस्ट्री में पहली बार Apple Watch Ultra लॉन्च की गई है. इसे रगेड लुक दिया गया है और रफ एंड टफ है. ये किसी भी कंडीशन में काम कर सकती है. हार्श कंडीशन के लिए इसकी बॉडी को टफेन किया गया है. मेटल का यूज ज्यादा है और ये पूरी तरह से स्विम प्रूफ भी है. 

10:54 PM (2 वर्ष पहले)

Apple Watch SE (सस्ती ऐपल वॉच)

Posted by :- Munzir Ahmad

इस बार भी कंपनी Apple Watch SE लॉन्च कर रही है. ये वॉच बच्चों के लिए है, क्योंकि इसमें दिए गए फीचर्स किड्स सेंट्रिक हैं. हालांकि इसमे भी क्रैश डिटेक्शन का फीचर दिया गया है जो Apple Watch Series 8 में दिया गया है. दूसरे फीचर्स भी Apple Watch Series 8 जैसे ही हैं, लेकिन कुछ कोर फीचर्स इसमें नहीं दिए गए हैं.  

10:50 PM (2 वर्ष पहले)

Apple Watch Series 8 Price

Posted by :- Munzir Ahmad
10:49 PM (2 वर्ष पहले)

Apple Watch Series 8 Top Features

Posted by :- Munzir Ahmad
Advertisement
10:47 PM (2 वर्ष पहले)

18 घंटे की बैटरी लाइफ

Posted by :- Munzir Ahmad

Apple Watch Series 8 में 18 घंटे की बैटरी लाइफ मिलेगी. इस बार टेंप्रेचर मॉनिटर की वजह से बैटरी ज्यादा ड्रेन होगी, इसलिए कंपनी ने इसमें लो पावर मोड दिया है. सेल्यूलर मॉडल में इंटरनेशनल रोमिंग का भी फीचर दिया जाएगा. 

10:45 PM (2 वर्ष पहले)

ऐपल वॉच में कार क्रैश डिटेक्शन फीचर

Posted by :- Munzir Ahmad

कार क्रैश डिटेक्शन के लिए कंपनी ने इस बार कई नए सेंसर्स लगाए हैं. कार क्रैश डिटेक्शन फीचर नया नहीं है,  इससे पहले भी कई गैजेट्स बनाए गए हैं. हालांकि स्मार्ट वॉच में ये पहली बार आ रहा है. 

10:43 PM (2 वर्ष पहले)

Apple Watch या हेल्थ गैजेट?

Posted by :- Munzir Ahmad

ECG से लेकर फैमिली प्लानिंग तक के फीचर्स मिलेंगे. ऐपल वॉच दुनिया की सबसे ज्यादा बिकने वाली स्मार्ट वॉच है, लेकिन कंपनी ने इस बार कुछ ग्राउंड ब्रेकिंग नहीं किया है. 

10:40 PM (2 वर्ष पहले)

Apple Watch लॉन्च

Posted by :- Munzir Ahmad

Apple Watch Series 8 के डिजाइन में नहीं है कोई बड़ा बदलाव. डिजाइन पुराना है, लेकिन कुछ फीचर्स नए जरूर हैं. 

10:35 PM (2 वर्ष पहले)

सबसे पहले ऐपल वॉच

Posted by :- Munzir Ahmad

iPhone सबसे बाद में लॉन्च किया जाता है. सबसे पहले कंपनी ऐपल वॉच लॉन्च करेगी. इससे पहले पुराने ऐपल वॉच के बारे में बताया जा रहा है. कंपनी ऐपल वॉच को हेल्थ डिवाइस के तौर पर पेश करती है. 

Advertisement
10:33 PM (2 वर्ष पहले)

इस बार नहीं लॉन्च होगा iPhone 14 Mini

Posted by :- Munzir Ahmad

इस बार कंपनी अपने लाइनअप से Mini हटाने की तैयारी में है. 

10:32 PM (2 वर्ष पहले)

इवेंट की शुरुआत

Posted by :- Munzir Ahmad

ऐपल इवेंट शुरू हो चुका है. टिम कुक फिलहाल पुराने आईफोन के बारे में बता रहे हैं. 

Advertisement
Advertisement