scorecardresearch
 

iPhone 14 को लेकर ऐपल की बड़ी तैयारी, मोटा मुनाफा कमाएगी कंपनी? लॉन्च होगा सबसे महंगा फोन

Apple iPhone 14 Pro: हर साल की तरह सितंबर में ऐपल के नए iPhone लॉन्च हो सकते हैं. इस साल कंपनी ने iPhone 14 सीरीज को लेकर कुछ खास प्लान तैयार किए हैं. कंपनी पिछली सीरीज के मुकाबले ज्यादा मुनाफा कमाना चाहती है. साथ ही ब्रांड को उम्मीद है कि उनके नए फोन्स की डिमांड भी ज्यादा होगी. यही वजह है कि ऐपल ने सप्लायर्स से शुरुआती स्टॉक में 50 लाख ज्यादा यूनिट्स रखने को कहा है. आइए जानते हैं क्या है कंपनी की प्लानिंग?

Advertisement
X
iPhone 14 सीरीज को लेकर कंपनी ने बनाया तगड़ा प्लान (प्रतीकात्मक तस्वीर)
iPhone 14 सीरीज को लेकर कंपनी ने बनाया तगड़ा प्लान (प्रतीकात्मक तस्वीर)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • iPhone 14 Pro सीरीज हो सकती है महंगी
  • कंपनी ने सप्लायर्स को स्टॉक बढ़ाने ने लिए कहा
  • 15 परसेंट तक एवरेज सेलिंग प्राइस बढ़ने का है अनुमान

ऐपल अगले महीने अपनी iPhone 14 सीरीज लॉन्च कर सकता है. इस सीरीज में पिछली बार की तरह ही चार iPhone लॉन्च होने की उम्मीद है. हालांकि, इस बार हमें आईफोन का मिनी वर्जन देखने को नहीं मिलेगा. अब तक रिपोर्ट्स आ रही थी कि Apple iPhone 14 की कीमत पिछली सीरीज यानी iPhone 13 के बराबर हो सकती है.

Advertisement

इस मामले में अब एक नई जानकारी सामने आई है. रिपोर्ट्स की मानें तो Apple iPhone 14 Pro पिछले साल की प्रो सीरीज के मुकाबले ज्यादा कीमत पर लॉन्च हो सकता है.

iPhone 14 सीरीज के एवरेज सेलिंग प्राइस (ASP) का अनुमान iPhone 13 के मुकाबले 15 परसेंट ज्यादा है. एनालिस्ट के मुताबिक Foxconn को बढ़े हुए ASP से फायदा मिलेगा. 

कितना बढ़ जाएगा एवरेज सेलिंग प्राइस?

Ming-Chi Kuo ने ट्विटर पर इस बारे में जानकारी शेयर की है. उन्होंने बताया कि Apple iPhone 14 सीरीज के एवरेज सेलिंग प्राइस में 15 परसेंट के हाईक का अनुमान है. यानी आईफोन 14 सीरीज के लिए ASP 1000 डॉलर से 1050 डॉलर (लगभग 79 हजार से 83 हजार रुपये) बढ़ सकता है.

Kuo ने बताया कि इस बढ़े हुए ASP का फायदा Foxconn को मिलेगा. एनालिस्ट की मानें तो एवरेज सेलिंग प्राइस में बढ़ोतरी दो iPhone 14 Pro मॉडल की कीमत और ज्यादा शिपमेंट प्रपोर्शन की वजह से होगी.

Advertisement

कीमत होगी ज्यादा

इसका मतलब साफ है कि iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max की कीमत ज्यादा होगी. हाल में ही Kuo ने बताया था कि चीन और ताइवान के बीच चल रहे तनाव की वजह से ऐपल के अपकमिंग आईफोन के प्रोडक्शन और शिपमेंट पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा है. 

स्टॉक बढ़ा रहा ऐपल

हाल में आई एक रिपोर्ट के मुताबिक Apple ने अपने सप्लायर्स से iPhone 14 सीरीज का शुरुआती स्टॉक बढ़ाने के लिए कहा है. कंपनी ने सप्लायर्स को स्टॉक 9 करोड़ यूनिट्स से 9.5 करोड़ यूनिट्स करने के लिए कहा है. कंपनी को उम्मीद है कि आने वाली आईफोन सीरीज की मांग पिछली की तुलना में ज्यादा होगी. 

Advertisement
Advertisement