Apple सितंबर में iPhone 14 सीरीज लॉन्च करेगा. इससे पहले ही इसकी कीमतें लीक होने की खबर हैं. ऐपल लीक्स प्रो का दावा है कि iPhone 13 सीरीज के मुकाबले iPhone 14 सीरीज महंगी होगी.
दावा किया जा रहा है कि iPhone 14 के चार वेरिएंट्स लॉन्च किए जाएँगे. इनमें iPhone 14, iPhone 14 Max, iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max शामिल हैं. इस बार iPhone Mini वेरिएंट लॉन्च नहीं किया जाएगा.
लीक्ड क़ीमतों की बात करें तो iPhone 14 की क़ीमत 799 डॉलर्स (लगभग 60,000 रुपये) से शुरू होगी. बता दें कि ये लीक्ड प्राइस अमेरिकी बाजार के हिसाब से हैं, भारत में आम तौर पर लगभग 5 से 10 हजार रुपये ज्यादा में लॉन्च किए जाते हैं. iPhone 13 Mini की जगह पर कंपनी iPhone 14 Max को प्लेस कर सकती है और इसकी क़ीमत 899 डॉलर्स होगी. iPhone 14 Pro Max की क़ीमत 1,199 डॉलर्स (लगभग 92 हजार रुपये) बताई जा रही है.
iPhone 14 सीरीज़ से ऐपल फैंस को हैं काफ़ी उम्मीद…
iPhone 13 सीरीज़ के साथ डिज़ाइन में कोई ख़ास बदलाव ना होने से फैंस निराश हुए थे. इसलिए इस बार लोगों को ऐसा लग रहा हैं कि कंपनी iPhone 14 सीरीज़ के साथ बड़े बदलाव कर सकती है, ख़ास तौर पर डिज़ाइन को लेकर.
हालाँकि डिज़ाइन में बड़े बदलाव की इस बार भी उम्मीद नहीं है. लेकिन कुछ बड़े फ़ीचर्स ज़रूर देखने को मिलेंगे. iPhone Mini वेरिएंट की जगह पर कंपनी iPhone 14 Max लॉन्च कर सकती है. इस बार ये भी ख़बर है कि कंपनी नॉच की जगह पिल शेप्ड होल पंच डिज़ाइन दे सकती है.
कैमरा इंप्रूवमेंट की बात करें तो इस बार टॉप मॉडल में 8K वीडियो का सपोर्ट दिया जा सकता है. कैमरा मॉड्यूल नया होगा और बताया जा रहा है कि प्रो मॉडल में ट्रिपल रियर कैमरे दिए जाएँगे. इनमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी लेंस होगा, जबकि 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड और टेलीफ़ोटो लेंस दिए जा सकते हैं.
iPhone 14 सीरीज़ के साथ कंपनी बैटरी में भी इप्रूवमेंट करेगी. पिछले साल आईफ़ोन में सैटेलाइट कॉलिंग फ़ीचर की बात की जा रही थी, लेकिन इस बार भी सैटेलाइट कॉलिंग फ़ीचर आईफ़ोन में मिलेगा या नहीं ये साफ़ नहीं है