Apple हर साल की तरह इस साल भी iPhone की लेटेस्ट सीरीज से पर्दा उठाएगी. इस साल कंपनी iPhone 15 लाइनअप को लॉन्च करेगी. ऑफिशियल लॉन्चिंग से पहले इस सीरीज के टॉप वेरिएंट के फीचर्स बताने जा रहे हैं. Upcoming iPhone 15 Pro Max में 5 बड़े अपग्रेड देखने को मिल सकते हैं. आइए जानते हैं इनके बारे में.
Apple इस साल सितंबर या अक्टूबर में अपनी लेटेस्ट अपकमिंग सीरीज यानी iPhone 15 लाइनअप को लॉन्च करेगा. इस साल कंपनी अपने अपकमिंग मॉडल्स को बेहतर बनाने पर काम कर रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीते साल की तुलना में इस साल लॉन्च होने वाली iPhone में नए बदलाव देखने को मिलेंगे. इसमें Action बटन से Periscope लेंस तक शामिल हैं.
iPhone 15 Pro Max में यूजर्स को इस साल एक बटन मिलेगा, जिसे यूजर्स अपनी जरूरत के मुताबिक कस्टमाइज कर सकेंगे. यह बटन एक रेंडर्स में देखा जा चुका है. यह बटन Ring/Silent switch को स्विच कर सकता है, जिसे ऐप्पल ने 2007 के बाद से देना शुरू किया था.
Apple ने बीते साल कुल चार मॉडल लॉन्च किए थे, जिनमें से दो मॉडल में Dynamic Island नॉच का इस्तेमाल किया था. लीक्स रिपोर्ट्स में दावा किया है कि इस साल कंपनी चारों हैंडसेट में Dynamic Island का इस्तेमाल करेगी.
इस साल लॉन्च होने वाले iPhone 15 Pro Max में 4,852mAh की बैटरी का इस्तेमाल किया जा सकता है, जबकि 14 प्रो मैक्स में 4,323mAh की बैटरी इस्तेमाल की है. इस साल लॉन्च होने वाले फोन में 1TB वेरिएंट को भी पेश किया जा सकता है.
iPhone 15 Pro मैक्स को ऐपल के लेटेस्ट Bionic A17 चिपसेट के साथ लॉन्च किया जा सकता है. साथ ही इन फोन में लेटेस्ट iOS 17 software का इस्तेमाल किया है.
अपकमिंग iPhone 15 Pro में यूजर्स को पुराने मॉडल की तुलना में और ज्यादा कम बेजेल देखने को मिलेगा. इससे यूजर्स को उसी साइज में ज्यादा बड़ा डिस्प्ले देखने को मिलेगा.
Type C USB Port को लेकर लंबे समय से चर्चा है, इस साल भी चर्चा है कि iPhone 15 लाइनअप में टाइप सी यूएसबी पोर्ट का इस्तेमाल किया जा सकता है. हालांकि अभी तक कंपनी ने कोई ऑफिशियल ऐलान नहीं किया है.