iPhone 16 सीरीज जल्द ही लॉन्च होने वाली है. कंपनी नए स्मार्टफोन्स को सितंबर में लॉन्च कर सकती है. इस लाइन-अप में हमें iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max देखने को मिलेंगे. इन फोन्स के लॉन्च से पहले इनके डमी सामने आ गए हैं.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इसकी कुछ तस्वीरे खूब वायरल हो रही है. वहीं YouTube पर भी iPhone 16 सीरीज के डमी के साथ लोग वीडियो पोस्ट कर रहे हैं. अगर इन डमी को सही माना जाए, तो हमें iPhone 16 सीरीज के डिजाइन में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा.
iPhone 16 का लुक iPhone 15 से काफी ज्यादा अलग होगा. इसमें हमें iPhone 12 जैसा कैमरा सेटअप मिलेगा, लेकिन कैमरा मॉड्यूल भी अलग होगा. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर Sonny Dickson ने इस तस्वीर को शेयर किया है. ये फोन ब्लैक, ब्लू, ग्रीन, पिंक और वॉइट कलर में आ सकता है.
यह भी पढ़ें: Apple का बड़ा ऐलान, iPhone 13 से iPhone 15 सीरीज तक हुए सस्ते, इतनी घटाई कीमत
ये सभी कलर्स iPhone 15 के मुकाबले ज्यादा सैचुरेटेड हैं. एनालिस्ट Ming-Chi Kuo ने भी iPhone 16 को लेकर इन्हीं कलर ऑप्शन की जानकारी दी थी. पिछले साल लॉन्च हुए iPhone 15 और iPhone 15 Plus ब्लैक, ब्लू, ग्रीन, पिंक और यलो कलर में आते हैं. ये सभी मैट फिनिश में आते हैं.
अपकमिंग iPhone 16 में री-डिजाइन कैमरा बंप मिलेगा, जिसमें वर्टिकल अलाइन्ड लेंस होंगे. मौजूदा मॉडल्स में डायोगनल कैमरा अरेंजमेंट मिलता है. रिपोर्ट्स की मानें, तो नया कैमरा अरेंजमेंट Spatial Video फीचर के लिए है. प्रो मॉडल्स में पहले से ही ये फीचर मिलता है.
यह भी पढ़ें: Apple की iPhone यूजर्स को वॉर्निंग, Pegasus जैसे स्पाईवेयर से हुआ है हमला, तुरंत करें ये काम
फोन का रियर पैनल मैट फिनिश के साथ आ सकता है. इसके साथ ही स्मार्टफोन में अलग से कैप्चर बटन दिया जा सकता है. iPhone 16 में 6.1-inch OLED डिस्प्ले मिल सकता है. iPhone 16 और iPhone 16 Plus में A18 चिपसेट दिया जा सकता है. वहीं प्रो मॉडल्स में A18 Pro प्रोसेसर मिलेगा.