iPhone 16 सीरीज को Apple ने लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max को लॉन्च किया है. नई सीरीज के लॉन्च होने के साथ ही कंपनी ने कुछ पुराने फोन्स को डिस्कंटीन्यू कर दिया है. इस लिस्ट में प्रो और स्टैंडर्ड दोनों ही वेरिएंट्स शामिल हैं.
कंपनी हर साल नए फोन्स को लॉन्च करने के साथ ही कुछ पुराने मॉडल्स को डिस्कंटीन्यू कर देती है. इस बार कंपनी ने iPhone 13, iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max को डिस्कंटीन्यू किया है. इसके साथ ही कंपनी ने कुछ एक्सेसरीज को भी अपनी वेबसाइट से रिमूव कर दिया है.
कंपनी ने MagSafe वॉलेट के FineWoven वर्जन को रिमूव कर दिया है. ऐपल ने FineWoven केस को भी डिस्कंटीन्यू कर दिया है. इन एक्सेसरीज के अलावा Apple ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट से तीन फोन्स- iPhone 13, iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max को हटा दिया है.
यह भी पढ़ें: Apple ने लॉन्च किए न्यू iPhone 16, ये है भारतीय कीमत, नए फीचर्स, यहां जानें सभी सवालों के जवाब
भले ही ये फोन्स ऐपल की आधिकारिक वेबसाइट उपलब्ध नहीं होंगे, लेकिन आप इन्हें ऐपल के ऑथराइज्ड स्टोर, ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स और दूसरे रिटेल स्टोर से खरीद सकेंगे. इन फोन्स की बिक्री आखिरी स्टॉक के बचे रहने तक जारी रहेगी. हालांकि, आपको पुराने आईफोन्स में कुछ बातों का ध्यान रखना होगा.
iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max में ही आपको ऐपल इंटेलिजेंस का सपोर्ट मिलेगा. वहीं iPhone 16 सीरीज के सभी स्मार्टफोन्स में आपको Apple Intelligence का सपोर्ट मिलेगा.
यह भी पढ़ें: Apple iPhone 16 Pro सीरीज हुई लॉन्च, मिलेगा बड़ा डिस्प्ले, नया बटन, नया प्रोसेसर और बहुत कुछ
ऐपल ने iPhone 16 में डिजाइन से लेकर प्रोसेसर तक कई नए बदलाव हुए हैं. iPhone 16 में 6.1-inch का Super Retina XDR डिस्प्ले मिलता है. इसमें आपको Apple Intelligence का फीचर मिलेगा. ये डिवाइस A18 चिप के साथ आता है. इसमें आपको कैमरा कंट्रोल के लिए कैप्चर बटन दी गई है.
इसके अलावा आपको एक्शन बटन भी अब स्टैंडर्ड वेरिएंट में मिलेगी. स्मार्टफोन में 48MP और 12MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है. वहीं फ्रंट में कंपनी ने 12MP का TrueDepth कैमरा दिया है. इसमें आपको टाइप-C चार्जिंग पोर्ट भी मिलेगा.