scorecardresearch
 

iPhone 16 Pro की तस्वीर आई सामने, मिलेंगे चार कलर ऑप्शन, लीक हुईं डिटेल्स

iPhone 16 Pro Leaks: अगले महीने Apple अपनी iPhone 16 सीरीज को लॉन्च करने वाला है. इस सीरीज में हमें चार नए फोन्स- iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max देखने को मिल सकते हैं. लॉन्च से पहले ही iPhone 16 Pro से जुड़ी खास डिटेल्स सामने आई हैं. आइए जानते हैं इस फोन में क्या कुछ खास होगा.

Advertisement
X
iPhone 16 Pro की डिटेल्स हुईं लीक (फोटो- Sonny Dickson)
iPhone 16 Pro की डिटेल्स हुईं लीक (फोटो- Sonny Dickson)

iPhone 16 लाइन-अप जल्द ही लॉन्च होने वाला है. कंपनी इस सीरीज को अगले महीने यानी सितंबर में लॉन्च करेगी. कंपनी ने आधिकारिक रूप से लॉन्च डेट की जानकारी नहीं दी है, लेकिन कयास हैं कि iPhone 16 सीरीज अगले महीने की 10 तारीख को लॉन्च हो सकती है. 

Advertisement

पिछले कुछ हफ्तों में iPhone 16 सीरीज से जुड़ी कई डिटेल्स सामने आई हैं. लेटेस्ट अपडेट में iPhone 16 Pro का रेंडर लीक हुआ है. इसके साथ ही फोन के कलर ऑप्शन की जानकारी भी मिली है. आइए जानते हैं अपकमिंग iPhones में क्या कुछ खास होगा. 

चार नए कलर ऑप्शन में आएगा 

टिप्स्टर Sonny Dickson ने iPhone 16 Pro के डमी की फोटो शेयर की है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर उन्होंने इस फोटो को शेयर किया है. इससे iPhone 16 Pro के कलर ऑप्शन की डिटेल्स कन्फर्म हो जाती है. सोशल मीडिया पोस्ट की मानें, तो iPhone 16 Pro ब्लैक, वॉइट, गोल्ड और ग्रे या टाइटेनियम कलर में लॉन्च हो सकता है. 

यह भी पढ़ें: iPhone जैसे डिजाइन वाले दो सस्ते स्मार्टफोन लॉन्च, कीमत 5,699 रुपये से शुरू, जानिए फीचर्स

Advertisement

हालांकि, पोस्ट में आधिकारिक रूप से फोन का नाम नहीं दिया गया है. ये हैंडसेट काफी हद तक iPhone 15 Pro जैसा है. ऐसा लगता है कि कंपनी पिछले साल के ब्लू टाइटेनियम शेड को गोल्ड कलर से रिप्लेस कर सकती है. पहले भी इस सीरीज से जुड़ी जानकारी आ चुकी है. 

ऐपल एनालिस्ट Ming-Chi Kuo ने मई में बताया कि iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max को कंपनी ब्लैक, वॉइट (या सिल्वर), ग्रे और रोज शेड में आ सकता है. iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max को कंपनी ने ब्लैक टाइटेनियम, वॉइट टाइटेनियम और ब्लू टाइटेनियम में लॉन्च किया था. 

यह भी पढ़ें: iPhone 15 से MacBook Air तक, यहां मिलेगा 70 परसेंट तक डिस्काउंट

iPhone 16 Pro में क्या होंगे स्पेसिफिकेशन्स? 

लीक रिपोर्ट्स की मानें, तो iPhone 16 Pro में हमें A18 Pro चिप दिया जा सकता है. इसमें 6.1-inch या 6.27-inch का डिस्प्ले मिलता है. स्मार्टफोन में 3577mAh की बैटरी दी जा सकती है. इसके अलावा कंपनी 40W की फास्ट चार्जिंग और 20W की वायरलेस चार्जिंग दे सकती है.

Live TV

Advertisement
Advertisement