iPhone 16 सीरीज जल्द ही लॉन्च होने वाली है. कंपनी इस सीरीज को अगले महीने लॉन्च कर सकती है. रिपोर्ट्स की मानें, तो कंपनी 10 सितंबर को अपना लॉन्च इवेंट रख सकती है. हालांकि, पिछले साल कंपनी ने अपने फोन्स को 12 सितंबर को लॉन्च किया था. पिछली सीरीज की तरह ही iPhone 16 सीरीज में भी हमें चार iPhone देखने को मिलेंगे.
कंपनी iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max लॉन्च कर सकती है. हालांकि, कंपनी ने आधिकारिक रूप से लॉन्च डेट और फोन के किसी स्पेसिफिकेशन के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है. आइए जानते हैं इस सीरीज के बारे में अब तक क्या डिटेल्स सामने आई हैं.
रिपोर्ट्स की मानें, तो कंपनी iPhone 16 के डिजाइन में कुछ बदलाव कर रही है. कंपनी कैमरा मॉड्यूल को वर्टिकल करने वाली है. ये बदलाव iPhone 16 और iPhone 16 Plus में देखने को मिलेगा. इस तरह का कैमरा सेटअप हमें iPhone X और iPhone 12 में भी देखने को मिला था.
यह भी पढ़ें: 15 हजार रुपये में मिलेगा Apple iPad, Amazon पर मिल रही डील
कंपनी ये बदलाव Spatial Video फीचर जोड़ने के लिए कर रही है. इसके अलावा कंपनी स्टैंडर्ड वेरिएंट में म्यूट बटन को एक्शन बटन से रिप्लेस कर सकती है. इसके अलावा कंपनी एक नया कैप्चर बटन भी जोड़ सकती है, जिसकी मदद से कैमरा को कंट्रोल किया जा सकेगा. ये बटन वीडियो रिकॉर्डिंग, जूम इन और ऑउट या फोकस करने के काम आएगा.
एनालिस्ट Ming Chi Kuo की मानें, तो iPhone 16 पांच कलर ऑप्शन- ब्लैक, ग्रीन, पिंक, ब्लू और वॉइट कलर में लॉन्च हो सकता है. इसके अलावा हमें A18 चिपसेट देखने को मिलेगा. हालांकि, प्रो वेरिएंट में प्रोसेसर होगा. सभी वेरिएंट में हमें ऐपल इंटेलिजेंस का सपोर्ट मिल सकता है. कंपनी अपने फोन्स को 6.1-inch और 6.7-inch के OLED डिस्प्ले के साथ लॉन्च कर सकती है.
यह भी पढ़ें: Apple MacBook Air M1 पर बंपर ऑफर, Amazon पर लगभग 47 हजार रुपये का डिस्काउंट
फोन की कीमत को लेकर कोई ठोस जानकारी अब तक सामने नहीं आई है. हालांकि, लीक्स की मानें, तो कंपनी पिछले साल वाली कीमत पर ही नए फोन्स को लॉन्च कर सकती है. इसके साथ ही ब्रांड अपने पुराने फोन्स की कीमत को कम कर सकता है.