Apple इस साल अपनी नंबर सीरीज में एक नया मेहमान iPhone 17 Air जोड़ सकता है. रिपोर्ट्स की मानें तो ये हैंडसेट iPhone 17 सीरीज के साथ सितंबर में लॉन्च होगा. माना जा रहा है कि कंपनी iPhone 17 Air को iPhone 17 Plus की जगह लॉन्च करेगी. यानी iPhone 17 Plus लॉन्च होगा ही नहीं.
ये स्मार्टफोन अल्ट्रा थिन डिजाइन के साथ आएगा. इसकी मोटाई अब तक के किसी भी iPhone से कम होगी. ऐपल के अपकमिंग फोन से जुड़ी तमाम रिपोर्ट्स लगातार सामने आ रही हैं. आइए जानते हैं इस फोन में क्या कुछ खास हो सकता है.
ये ऐपल का सबसे पतला फोन हो सकता है. लीक्स की मानें तो इसकी मोटाई सिर्फ 6.25mm होगी. अब तक सबसे पतले आईफोन का खिताब iPhone 6 के नाम है, जिसकी मोटाई 6.9mm थी. अपकमिंग फोन iPhone 16 से लगभग 20 परसेंट पतला होगा. हालांकि, कंपनी इसके फीचर्स में कोई कॉम्प्रोमाइज नहीं करेगी.
यह भी पढ़ें: iPhone 17 को बैन कर सकता है ये देश, नहीं बिकने दे रहा iPhone 16, क्या है वजह?
स्मार्टफोन में 6.6-inch का डिस्प्ले मिल सकता है. हैंडसेट A19 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया जा सकता है. इसमें भी iPhone 15 और 16 सीरीज की तरह डायनैमिक आईलैंड का फीचर मिलेगा. फोन में सिंगल रियर कैमरा दिया जा सकता है, जो 48MP का होगा. कंपनी AI पावर्ड फीचर्स भी इसमें देगी.
हैंडसेट में 8GB का RAM दिया जा सकता है. ऐपल इस स्मार्टफोन को इन-हाउस 5G मॉडम के साथ लॉन्च कर सकती है. इसमें ऐपल इंटेलिजेंस वाले फीचर्स भी दिए जाएंगे. हालांकि, बैटरी और कैमरे के मामले में यूजर्स को थोड़ा कॉम्प्रोमाइज करना पड़ सकता है.
यह भी पढ़ें: iPhone 17 Air होगा ऐपल का सबसे पतला फोन, लीक हुई कीमत और दूसरी डिटेल्स
iPhone 17 Air की कीमत 90 हजार रुपये के आसपास होगी. यानी कंपनी इस हैंडसेट को iPhone 17 Plus वाली कीमत और उसकी जगह ही लॉन्च कर सकता है. हालांकि, स्मार्टफोन की कीमत और फीचर्स को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है. लोगों को इस फोन को लेकर थोड़ी निराशा भी हो सकती है क्योंकि इसमें सिर्फ एक रियर कैमरा दिया जाएगा.
ज्यादा पैसे खर्च करके लोग सिंगल कैमरे वाला फोन खरीदते हैं या नहीं, ये तो वक्त ही बताएगा. कंपनी की नंबर सीरीज में Mini और Plus दोनों ही मॉडल्स पिछले कुछ वक्त में फेल हुए हैं. ब्रांड को जितनी उम्मीद थी उसके मुताबिक इन फोन्स की सेल नहीं हुई है. देखते हैं क्या Apple Air से वो कमाल कर पाती है, जिसमें Mini और Plus फेल हो गए.