iPhone 17 Air को लेकर लगातार जानकारियां सामने आ रही हैं. रिपोर्ट्स की मानें, तो Apple iPhone 17 Air की लॉन्चिंग के साथ एक फोन को बंद भी कर सकता है. कंपनी अपने प्लस वेरिएंट को Air से रिप्लेस कर सकती है. हालांकि, इस बारे में फिलहाल कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है.
iPhone 17 Air में ऐपल बड़ी स्क्रीन के साथ अपना फ्लैगशिप प्रोसेसर, सिंगल रियर कैमरा मिलेगा. ये फोन काफी स्लिम होगा और इसका वजन भी कम होगा, जो इसके नाम से साफ-साफ रिफ्लेक्ट हो रहा है. आइए जानते हैं इस फोन में क्या कुछ खास हो सकता है.
iPhone 17 Air में 6.7-inch का LTPO Super Retina XDR OLED डिस्प्ले मिलेगा. कंपनी इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट भी दे सकती है. ये स्मार्टफोन Apple A19 प्रोसेसर के साथ लॉन्च हो सकता है. डिवाइस iOS 19 के साथ ही रिलीज होगा.
यह भी पढ़ें: iPhone 16 जैसे डिजाइन के साथ लॉन्च होगा ये फोन, कीमत होगी 7 हजार रुपये से कम
स्मार्टफोन 128GB, 256GB और 512GB स्टोरेज ऑप्शन में आ सकता है. इसमें सिंगल रियर कैमरा दिया जाएगा, जो 48MP का होगा. वहीं फ्रंट में कंपनी 12MP का सेल्फी कैमरा दे सकती है. फ्रंट और रियर दोनों ही कैमरा में 4K वीडियो रिकॉर्डिंग का ऑप्शन दिया जा सकता है.
iPhone 17 Air में फेस आईडी, इमरजेंसी SOS मैसेज और फायंड माय डिवाइस जैसे सर्विसेस मिलेंगी. स्मार्टफोन ऐपल इंटेलिजेंस के साथ आएगा. इसमें चार्जिंग के लिए USB Type-C पोर्ट दिया जाएगा. इसकी मोटाई 5.5mm होगी, जो इसे अब तक का सबसे पता iPhone बनाएगी.
यह भी पढ़ें: Apple ला रहा स्लिम फोन, iPhone 17 Air में नजर आएंगे ये 5 नए फीचर्स
iPhone 17 Air की कीमत को लेकर फिलहाल कोई जानकारी सामने नहीं आई है. रिपोर्ट्स की मानें तो ये स्मार्टफोन स्टैंडर्ड और प्रो मॉडल के बीच में लॉन्च हो सकता है. फिलहाल ऐसी कीमत पर iPhone का Plus वेरिएंट आता है. उम्मीद है कि कंपनी iPhone 17 Plus ना लॉन्च करके iPhone 17 Air लॉन्च कर सकती है. बता दें कि iPhone 16 Plus फिलहाल 89,900 रुपये की कीमत पर आता है.