scorecardresearch
 

Apple यूजर्स को झटका! इन iPhones के लिए सपोर्ट खत्म कर रही है कंपनी, देखें पूरी लिस्ट

iOS 16 अपडेट को Apple ने पेश कर दिया है. इस अपडेट के साथ कई पुराने iPhones से सपोर्ट भी हट जाएगा. यानी कई iPhones को iOS 16 अपडेट नहीं दिया जाएगा.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो
प्रतीकात्मक फोटो
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पॉपुलर iPhone 7 के लिए भी होगा सपोर्ट खत्म
  • दूसरे आईफोन्स भी लिस्ट में शामिल

WWDC 2022 में Apple ने iOS 16 को पेश कर दिया है. iOS 16 में यूजर्स को कई बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे. लेकिन, इसके साथ पुराने iPhone यूजर्स को झटका दिया गया है. कंपनी कई iPhone मॉडल्स के लिए सपोर्ट को बंद करने वाली है. 

Advertisement

रिपोर्ट के अनुसार, नए iOS सॉफ्टवेर अपडेट के साथ Apple iPhone 6S, iPhone SE (2016) और iPhone 7 के लिए सपोर्ट को खत्म कर रहा है. यानी इन मॉडल्स को अब नया सॉफ्टवेयर अपडेट नहीं दिया जाएगा. हालांकि, डिवाइस अभी भी काम करता रहेगा.

ये भी पढ़ें:- अब आपका WhatsApp अकाउंट नहीं होगा हैक! कंपनी जल्द जारी सकती है ये फीचर

आपको बता दें कि iOS 16 कंपनी का मेजर सॉफ्टवेयर वर्जन है. iOS 16 से यूजर्स Messages ऐप से भेजे गए मैसेज को भी एडिट कर सकेंगे. इसके अलावा अब आईफोन के लॉक स्क्रीन को ज्यादा कस्टमाइज किया जा सकता है. 

ये सभी फीचर्स iPhone 8 या उसके बाद के वर्जन के लिए उपलब्ध होगा. इसका मतलब 2016 से पहले लॉन्च हुए फोन को ऐपल सॉफ्टवेयर अपडेट नहीं मिलेगा. हालांकि, कंपनी का ये कदम नया नहीं है. ऐपल समय-समय पर पुराने फोन के सपोर्ट को खत्म करता रहता है. 

Advertisement

सपोर्ट खत्म होने से क्या पड़ेगा असर?

जैसा की ऊपर बताया गया है iPhone 6S, iPhone SE (2016) और iPhone 7 के लिए ऐपल सपोर्ट खत्म कर रहा है. सपोर्ट खत्म होने के बाद भी आप अपने फोन और ऐप्स को यूज कर पाएंगे. लेकिन, नया iOS सॉफ्टवेयर अपडेट नहीं मिलने से आपका डिवाइस मैलवेयर या हैक का शिकार हो सकता है. 

सॉफ्टवेयर अपडेट के साथ कंपनी सिक्योरिटी बग्स को ठीक करती रहती है. हालांकि, कंपनी कुछ सिक्योरिटी अपडेट्स इन डिवाइस को दे सकती है. हालांकि, ये अपडेट केवल क्रिटिकल वल्नेरिबिलिटी के लिए हो सकता है. इस वजह से इन यूजर्स को सिक्योरिटी के लिहाज से नया फोन लेने के बारे में सोचना चाहिए. 

 

TOPICS:
Advertisement
Advertisement