scorecardresearch
 

iPhone ने बचाई इजरायली सैनिक की जान, 'रजनीकांत स्टाइल' में रोक दी गोली

iPhone Stop Bullet: किसी फोन की मजबूती की जब भी बात आती है, तो लोग Nokia का जिक्र करते हैं. अगर नोकिया की जगह पर iPhone का नाम लिया जाए, तो शायद कई लोगों को शक होगा. हाल में ऐसा ही एक मामला देख गया है, जब iPhone रजनीकांत स्टाइल में गोली को रोक देता है. ऐसा इजरायली सैनिक के साथ हुआ है. आइए जानते हैं पूरा मामला.

Advertisement
X
iPhone में लगी गोली
iPhone में लगी गोली

Apple iPhone की लॉन्ग लाइफ के बारे में आपने कई बार सुना होगा. iPhone डस्ट और वाटर प्रूफ होने के साथ एक्सट्रीम टेम्परेचर में भी काम कर सकते हैं, लेकिन क्या ये फोन्स बुलेटप्रूफ भी हैं. दावा किया जा रहा है कि ऐपल के एक पॉपुलर मॉडल ने इजरायल के सैनिक की जान बचाई है. 

Advertisement

दरअसल, फोन ने एक सैनिक के शरीर में बुलेट घुसने से रोका है. इसके बाद इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और Shai Graucher ने उस सैनिक को नया आईफोन दिया है. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर हो रहा है. ये कोई पहली बार नहीं हुआ है कि iPhone ने किसी शख्स की जान बचाई है. 

पहले भी हो चुका है ऐसा

इससे पहले जून 2022 में iPhone ने यूक्रेनियन सैनिक की जान भी गोली से बचाई थी. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर बेंजामिन नेतन्याहू का वीडियो मौजूद है, जिसमें वो आईफोन में लगी गोली को दिखा रहे हैं. नेतन्याहू उस सैनिक से मिलने अस्पताल पहुंचे हैं और उसे एक नया आईफोन भी दिया है. 

ये भी पढ़ें- 400 फीट गहरी खाई में गिरी कार, iPhone के इस फीचर ने दिया एक शख्स को 'जीवनदान'

Advertisement

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जो वीडियो शेयर किया गया है. इसमें iPhone एक रग्ड केस के साथ दिख रहा है, जो प्लास्टिक बैक के साथ आता है. गोली फोन पर लगी और उसका निशान केस तक दिख रहा है. हालांकि, फोन में लगने के बाद गोली की रफ्तार काफी कम हो गई, जिसकी वजह से सैनिक को कोई नुकसान नहीं हुआ. 

कई बार लोगों की जान बचा चुके हैं ऐपल प्रोडक्ट्स

रिपोर्ट में ये नहीं बताया गया है कि सिपाही कौन-सा iPhone यूज कर रहा था. वीडियो में दिख रहा फोन iPhone X लग रहा है, जिसमें वर्टिकल कैमरा बंप दिया गया है. ऐपल के प्रोडक्ट्स कई मौकों पर लोगों की जान बचा चुके हैं. ये मामला तो फोन की बिल्ड क्वालिटी का है. ऐपल वॉच इमरजेंसी में लोगों तक मदद पहुंचाकर उनकी जान बचा चुकी है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement