अब ऐपल भी मिड रेंज सेग्मेंट में अपनी पकड़ बनाने की पूरी तैयारी में लग रहा है. ऐसा भी कह सकते हैं कि कंपनी अपने ब्रैंड वैल्यू को भारत में भुनाना चाहती है. लोग सस्ता आईफोन लेना चाहते हैं, इस बात से फर्क नहीं पड़ता कि उसमें क्या दिया जा रहा है. ये कंपनी को बखूबी पता है.
हाल के कुछ सालों से कंपनी पुराने डिजाइन और पुराने फीचर्स वाले महंगे आईफोन ला कर भी खूब कमाई कर रही है. ये इसी बात का उदाहरण है कि काफी लोग भारत में अब भी iPhone को स्टेटस सिंबल मान कर ही इस्तेमाल करते हैं. बहरहाल, अब iPhone SE 3 आने वाला है.
iPhone SE 3 को सस्ता आईफोन कह कर प्रचार किया जाएगा. लेकिन भारतीय कस्टमर्स के हिसाब से ये सस्ता नहीं होगा. क्योंकि iPhone SE 3 की शुरुआती कीमत 40 हजार से ऊपर होने की संभावना है. अगर आप 40 हजार को सस्ता मानते हैं तो फिर अलग बात है.
iPhone SE सीरीज कंपनी की तरफ से मिड रेंज सेग्मेंट में पेश किया जाता है. रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी मार्च में ही iPhone SE 3 लॉन्च करने वाली है.
iPhone SE सीरीज भारत के लिहाज से भी काफी अहम रहता है. ऐसा इसलिए, क्योंकि भारत में सस्ते iPhone खरीदने का काफी क्रेज है. आइए जानते हैं iPhone SE 3 2022 में क्या खास होगा.
iPhone SE 3 में 4.7 इंच की रेटिना डिस्प्ले दी जाएगी. इसके साथ 3GB रैम और 64GB इंटर्नल स्टोरेज का ऑप्शन होगा. ये माना जा रहा है कि iPhone SE 3 में भी कंपनी iPhone 13 सीरीज वाला ही चिपसेट यानी A15 Bionic ही देगी.
iPhone SE 3 2022 सिंगल रियर कैमरा और सिंगल सेल्फी कैमरा मिलने की खबर है. 12 मेगापिक्सल का रियर लेंस दिया जाएगा, जबकि सेल्फी के लिए 7 मेगापिक्सल का स्मार्टफोन दिया जा सकता है.
iPhone SE 3 में फेस आईडी नहीं दिया जाएगा. इसके बदले में पुराना ही टच आईडी मिलने की उम्मीद है जो पुराने आईफोन में देखने को मिलते थे. परफॉर्मेंस के मामले में ये स्मार्टफोन फ्लैगशिप लेवल का हो सकता है.
iPhone SE 3 2022 के डिजाइन में ज्यादा फर्क देखने को नहीं मिलेगा. वही पुराना और बोरिंग डिजाइन के साथ ऐपल iPhone SE 3 2022 लॉन्च करके कंपनी ज्यादा से ज्यादा यूजर्स बटोरना चाहेगी.
ऐपल को पता है कि भारत जैसे डेवेलपिंग देशों में ऐपल आईफोन रखना लोगों के लिए एक तरह का स्टेटस सिंबल हो चुका है. यही वजह है कि कंपनी बोरिंग और पुराने डिजाइन के साथ पुराना प्रोसेसर लगा कर छोटा आईफोन मार्च तक भारत में लॉन्च कर सकती है.