scorecardresearch
 

अब तक का सबसे सस्ता 5G iPhone अगले महीने हो रहा है लॉन्च? लीक हुई लॉन्च डेट

iPhone SE 3 Leak: अगले महीने ऐपल अब तक का सबसे सस्ता 5G iPhone लॉन्च कर सकता है. रिपोर्ट के मुताबिक इस बार iPhone SE 3 में फेस आईडी का सपोर्ट दिया जाएगा.

Advertisement
X
Photo for representation
Photo for representation
स्टोरी हाइलाइट्स
  • iPhone SE 3 अगले महीने लॉन्च किया जा सकता है
  • iPhone SE 3 में क्या होगा इस बार खास, यहां जानें

Apple iPhone आम तौर पर महंगे होते हैं. भारत जैसे मार्केट को फोकस में रख कर कंपनी ने मिड रेंज सेग्मेंट में iPhone SE लाना शुरू किया. अब बारी है iPhone SE 3 2022 की. 

Advertisement

दरअसल पिछले कुछ समय से iPhone SE 3 के बारे में जानकारियां लीक हो रही हैं. डिजाइन कैसा होगा इसकी भी जानकारी कमोबेश पब्लिक डोमेन में आ चुकी हैं. लेकिन सवाल ये है कि iPhone SE 3 लॉन्च कब किया जाएगा?

iPhone लॉन्च इवेंट अमूमन सितंबर में होता है. साल के बीच बीच में भी ऐपल के स्पेशल इवेंट होते रहते हैं. इनमें कंपनी दूसरे प्रोडक्ट और सर्विस लॉन्च करती है. मार्च यानी अगले महीने Apple Spring Event आयोजित कर सकता है. 

इस इवेंट में Apple iPhone SE 2022 लॉन्च होने की पूरी उम्मीद है. हमेशा की तरह इस बार भी ऐपल ने प्रोडक्ट लॉन्च से पहले किसी तरह का टीजर या फिर इसकी जानकारी ऑफिशियल तौर पर नहीं दी है. जितनी भी जानकारियां हैं वो टिप्स्टर के हवाले से हैं जो ज्यादातर बार सही ही होते हैं. 

Advertisement

iPhone SE 3 2022 में क्या खास होगा?

iPhone SE 3 2022 भी इस सीरीज के दूसरे आईफोन की तरह कॉम्पैक्ट होगा. सिंगल हैंड यूज के हिसाब से ये iPhone SE अच्छा रहता है. 

ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक Apple iPhone SE को कंपनी 8 मार्च को लॉन्च कर सकती है. इसके साथ ही इस ऐपल इवेंट में iPad Air भी लॉन्च किया जा सकता है. ये इवेंट भी वर्चुअली ही आयोजित किया जाएगा. 

iPhone SE 3rd Gen में 5G का सपोर्ट दिया जाएगा. अच्छी बात ये है कि इस बार iPhone SE 2022 में कंपनी फेस आईडी का सपोर्ट दे सकती है. इससे पहले तक SE में टच आईडी ही दी जाती है. 

 ये भी पढ़ें - Airtel ने लॉन्च किया Xstream Premium, 149 रुपये में मिलेगा 15 OTT के सब्सक्रिप्शन, जानिए डिटेल्स

iPhone SE 2022 के लिए अलग से चिपसेट नहीं बनाया जाएगा, बल्कि इसमें भी iPhone 13 सीरीज में दिया जाने वाला Apple A15 Bionoic चिपसेट दिया जाएगा. 

iPhone SE 2022 में 4.7 इंच की एलसीडी डिस्प्ले दी जा सकती है. ओलेड और हाई रिफ्रेश रेट तो भूल ही जाइए, क्योंकि हाई रिफ्रेश रेट तो iPhone 13 में भी नहीं मिलता है. 

कैमरा की बात करें तो iPhone SE 3 2022 में 12 मेगापिक्सल का सिंगल रियर कैमरा होगा, 7 मेगापिक्सल का फ्रंट  कैमरा होगा. कैमरा परफॉर्मेंस कैसा होगा ये अभी नहीं कहा जा सकता है. 

Advertisement

बैटरी बैकअप के मामले में iPhone अब पहले से बेकार हो चुका है. कंपनी हर बार ज्यादा बैटरी बैकअप का दावा करती है, लेकिन कंपटीशन से पिछड़ चुकी है. फोन स्लो चार्ज होता है और बैकअप भी कम देता है. iPhone SE 3 2022 से भी आप बैटरी को लेकर ज्यादा उम्मीद न ही लगाएं तो बेहतर है. 

 

Advertisement
Advertisement