scorecardresearch
 

IPL 2022 Final Live Streaming Apps: 'Free' में मोबाइल पर ऐसे देख सकेंगे GT और RR का मुकाबला

IPL 2022 का आज फाइनल मैच है. ये मैच GT और RR के बीच खेला जाएगा. आप IPL 2022 के फाइनल मैच को Free में Live देख सकते हैं. इसके लिए पूरा तरीका यहां पर बता रहे हैं.

Advertisement
X
Disney+ Hotstar
Disney+ Hotstar
स्टोरी हाइलाइट्स
  • जानिए Disney+ Hotstar के प्लान्स
  • फ्री में भी मिलता है Hotstar का सब्सक्रिप्शन

IPL 2022 का फाइनल आज Gujarat Titans (GT) और Rajasthan Royals (RR) के बीच खेला जाएगा. राजस्थान IPL का दूसरा टाइटल अपने नाम करना चाहेगी जबकि Gujarat Titans पहली बार इसे जीतने की कोशिश करेगी. 

Advertisement

आज लाखों फैन्स IPL 2022 के फाइनल मैच को देखेंगे. इसे आप टीवी के अलावा मोबाइल पर भी देख सकते हैं. IPL 2022 का लाइव स्ट्रीम Disney Plus Hotstar पर किया जाता है. यहां पर आपको IPL 2022  Live देखने का तरीका बात रहे हैं. 

ये भी पढ़ें:- Internet Speed बढ़ाने के लिए डायल किया एक कोड, हैक हो गया WhatsApp, जानिए पूरा मामला

आगे बढ़ने से पहले लाइव स्ट्रीमिंग और टेलीकॉस्ट डिटेल्स आपको यहां पर बता रहे हैं. ये मैच आज रात 8 बजे से खेला जाएगा. IPL 2022 के फाइनल मैच को आप ऑनलाइन Disney Plus Hotstar के ऐप या वेबसाइट पर देख सकते हैं. 

Disney+ Hotstar के प्लान्स 

Disney+ Hotstar का मोबाइल प्लान एक साल के लिए 499 रुपये का है. इससे आप केवल स्मार्टफोन पर Disney+ Hotstar को एक्सेस कर सकते हैं. इसमें HD रेज्योलूशन पर कंटेंट को देखा जा सकता है. इसके बाद साल भर वाला प्लान 899 रुपये वाला प्लान और 1499 रुपये का है. इसमें आप महीने का प्लान भी ले सकते हैं. 

Advertisement

Jio, Airtel या Vi यूजर्स के लिए

इसके अलावा Jio, Airtel और Vi के कस्टमर्स Disney+ Hotstar को फ्री में भी एक्सेस कर सकते हैं. इसके लिए उन्हें हॉटस्टार के साथ आना वाला प्रीपेड या पोस्टपेड प्लान लेना होगा. ये कंपनियां कई ऐसे प्लान्स देती हैं जो Disney+ Hotstar सब्सक्रिप्शन के साथ आते हैं. 

ऐसे फ्री मिलेगा हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन

Flipkart Supercoins के जरिए Disney Plus Hotstar सब्सक्रिप्शन लिया जा सकता है. इसके लिए आपके पास कम से कम 499 Flipkart Supercoins होने चाहिए. इससे आप हॉस्टार का सब्सक्रिप्शन को रिडीम करके फ्री में IPL 2022 का फाइनल देख सकते हैं. 

TV पर भी देखा जा सकता है मैच

TV पर मैच देखने के लिए आपके पास Star Sports का चैनल सब्सक्रिप्शन होना चाहिए. इस मैच का लाइव ब्रॉडकास्ट Star Sports नेटवर्क पर किया जाएगा. 

 

Advertisement
Advertisement