scorecardresearch
 

iQOO 9, 9 Pro लॉन्च, 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट, जानिए कीमत और फीचर्स

iQOO 9, iQOO 9 Pro Launch: चीनी स्मार्टफोन वीवो की सबसिडरी कंपनी iQOO ने अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स लॉन्च कर दिए हैं. इनमे Qualcomm का लेटेस्ट फ्लैगशिप प्रोसेसर दिया गया है.

Advertisement
X
iQoo 9 Pro
iQoo 9 Pro
स्टोरी हाइलाइट्स
  • iQOO 9, iQOO 9 Pro लॉन्च, कंपनी के लेटेस्ट फ्लैगशिप
  • iQOO 9 Pro मे Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर

iQOO 9 सीरीज लॉन्च कर दिया गया है. ये कंपनी के नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स हैं. इसके तहत iQOO 9 और iQOO 9 Pro लॉन्च किए गए हैं. 

Advertisement

iQOO 9 Pro स्पेसिफिकेशन्स 

iQOO 9 Pro में 6.78 इंच की 2K AMOLED डिस्प्ले दी गई है. इसके साथ 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट दिया गया है. डिस्प्ले कर्व्ड है और इसमें पंचहोल सेल्फी कैमरा दिया गया है. 

iQOO 9 Pro में गोरिल्ला ग्लास विक्टस दिया गया है. फोन की पीक ब्राइटनेस 1500 निट्स है.  इस स्मार्टफोन में Qualcomm का लेटेस्ट फ्लैगशिप चिपसेट Snapdragon 8 Gen 1 दिया गया है. 

iQOO 9 Pro में 12GB रैम के साथ 512GB की स्टोरेज दी गई है. इसकी बैटरी 4700mAh की है और इसके साथ 120W फास्ट चार्ज सपोर्ट दिया गया है. इस फोन के साथ 10W रिवर्स चार्ज सपोर्ट भी मिलता है. 

iQOO 9 Pro में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है. प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का है. यहां Samsung का GN5 सेंसर दिया गया है. दूसरा 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस दिया गया है. सेल्फी के लिए इस स्मार्टफोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. 

Advertisement

iQOO 9 Pro में Android 12 बेस्ड Origin OS Ocean दिया गया है. 

iQOO 9 स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स 

iQOO 9 में 6.7 इंच की फुल एचडी प्लस AMOLED डिस्प्ले दी गई है. इसके साथ 120Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट दिया गया है. यहां फ्लैट डिस्प्ले मिलता है और डिस्प्ले के चारो तरफ पतले बेजल्स हैं. 

iQOO 9 में भी ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है. प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का है, दूसरा 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस, जबकि  12 मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट कैमरा दिया गया है. iQOO 9 में सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. 

iQOO 9 में 4700mAh की बैटरी दी गई है  और इसके साथ 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया है. हालांकि यहां आपको वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट नहीं मिलता है. 

iQOO 9 में भी Android 12 बेस्ड Origin OS Ocean दिया गया है. भारत में ये स्मार्टफोन जल्द लॉन्च किया जा सकता है. फिलहाल इन स्मार्टफोन्स को चीन में लॉन्च किया गया है. इनकी कीमत चीन मे लगभग 46 हजार रुपये से शुरू होती है.
 

 

Advertisement
Advertisement