scorecardresearch
 

iQOO 9T 5G की भारत में लॉन्च डेट कन्फर्म, 120W की फास्ट चार्जिंग, OnePlus 10T से होगा मुकाबला

iQOO 9T 5G Launch Date in India: आईकू का नया स्मार्टफोन अगले महीने की शुरुआत में लॉन्च होगा. इस फोन का सीधा मुकाबला अपकमिंग OnePlus 10T से होगा. दोनों ही फोन एक जैसे प्रोसेसर और लगभग एक जैसी कीमत पर आ सकते हैं.

Advertisement
X
iQOO 9T 5G में मिलेंगे कमाल के फीचर्स
iQOO 9T 5G में मिलेंगे कमाल के फीचर्स
स्टोरी हाइलाइट्स
  • iQOO 9T 5G में मिलेगी 120W की फास्ट चार्जिंग
  • इसमें 50MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होगा
  • स्मार्टफोन 2 अगस्त को भारत में लॉन्च हो सकता है

iQOO जल्द ही नया स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है. ब्रांड ने लॉन्च से पहले इस फोन को टीज कर दिया है. वहीं इसके कुछ अनबॉक्सिंग वीडियोज भी YouTube पर मिल जाएंगे. iQOO 9T 5G अगले महीने की शुरुआत में लॉन्च हो रहा है. यह भारत में लॉन्च होने वाला पहला फोन होगा, जिसमें Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर मिलेगा.

Advertisement

कंपनी इस डिवाइस को 2 अगस्त को लॉन्च कर रही है. इसका सीधा मुकाबला 3 अगस्त को लॉन्च होने वाले OnePlus 10T से होगा. रिपोर्ट्स की मानें तो वनप्लस के अपकमिंग फोन में भी क्वालकॉम का लेटेस्ट प्रोसेसर देखने को मिलेगा. दोनों ही स्मार्टफोन लगभग एक जैसी कीमत पर लॉन्च हो सकते हैं. 

क्या है कन्फर्म?  

आईकू ने इस फोन से जुड़ी बहुत सी चीजें पहले ही कन्फर्म कर दी है. iQOO 9T 5G में 12GB तक RAM और 256GB तक स्टोरेज मिलेगा. यह हैंडसेट वॉइट और ब्लैक शेड में आएगा. इसे आप आईकू की आधिकारिक वेबसाइट के साथ Amazon से खरीद सकेंगे. 

कितनी होगी कीमत? 

डिवाइस की आधिकारिक कीमत का ऐलान तो 2 अगस्त को ही होगा. लीक रिपोर्ट्स की मानें तो फोन दो कॉन्फिग्रेशन 8GB RAM + 128GB स्टोरेज और 12GB RAM + 256GB स्टोरेज में आएगा.

Advertisement

इसके बेस वेरिएंट की कीमत 49,990 रुपये और टॉप वेरिएंट की कीमत 54,990 रुपये होगी. इनकी कीमत में 1000 रुपये का अंतर हो सकता है. रिपोर्ट्स में बैंक ऑफर का भी जिक्र किया गया है. कंज्यूमर्स को 4000 रुपये तक का डिस्काउंट बैंक ऑफर पर मिलेगा. 

क्या होंगे फीचर्स? 

हैंडसेट में 6.78-inch का AMOLED FHD+ डिस्प्ले मिल सकता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आएगा. इसमें Qualcomm Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर मिलेगा. डिवाइस 12GB तक RAM और 256GB तक के स्टोरेज ऑप्शन में लॉन्च हो सकता है.

इसको पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी जा सकती है, जो 120W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी. इसमें 16MP का फ्रंट कैमरा मिलेगा, जबकि रियर साइड में आपको 50MP के मेन लेंस वाला ट्रिपल रियर कैमरा दिया जाएगा.

सिक्योरिटी के लिए इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर होगा. रिपोर्ट्स की मानें तो यह फोन चीन में लॉन्च हुए iQOO 10 5G का रिब्रांडेड वर्जन हो सकता है.

Advertisement
Advertisement