scorecardresearch
 

iQOO Anniversary Sale: सस्ते में खरीद सकते हैं 5G स्मार्टफोन्स, नवरात्रि पर शुरू हुई बंपर सेल

iQoo Anniversary Sale की शुरुआत हो चुकी है. इस सेल के दौरान कंपनी ने अपने कई हैंडसेट पर दमदार डिस्काउंट और डील्स का ऐलान किया. इस सेल के दौरान iQOO Z9, iQOO Neo9 Pro, iQOO Z7 Pro और iQOO 11 स्मार्टफोन को शामिल किया है. इन फोन में दमदार परफोर्मेंस और बेहतरीन फोटोग्राफी एक्सपीरियंस मिलेगा. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.

Advertisement
X
iQoo Anniversary Sale के दौरान मिल रहा डिस्काउंट.
iQoo Anniversary Sale के दौरान मिल रहा डिस्काउंट.

iQOO ने भारतीय बाजार में अपने 4 साल कंप्लीट कर लिए हैं. इस मौके पर कंपनी ने iQoo Anniversary Sale का ऐलान किया है, जिसमें कई हजार रुपयों की छूट मिल रही है. यह सेल 9 अप्रैल से 14 अप्रैल तक चलेगी. इस सेल के दौरान डिस्काउंट, बैंक ऑफर, एक्सचेंज बॉनस दिया जा रहा है. 

Advertisement

iQOO की इस सेल के दौरान iQOO Z9, iQOO Neo9 Pro, iQOO Z7 Pro और  iQOO 11 जैसे हैंडसेट पर अच्छी डील मिल रही है. iQOO 11 पर 23 हजार रुपये तक सेव करने का मौका मिल रहा है, जिसकी जानकारी खुद कंपनी ने दी. यह सेल iQOO e-store और Amazon.in लाइव हुई है. 

आइए ]इन हैंडसेट पर मिलने वाले डिस्काउंट और इफेक्टिव प्राइव के बारे में जानते हैं. 

Model Price Anniversary Discount Effective price
iQOO 12 Rs 52,999 Rs 3,000 Rs 49,999
iQOO Z9 Rs 19,99 Rs 2,000 Rs 17,999
iQOO New 9 Pro Rs 35,999 Rs 3,000 Rs 32,999
iQoo Z7 Pro  Rs 23999 Rs 3,000 Rs 20,999
iQOO Neo 7 Pro  Rs 34999 Rs 5,000 Rs 29,999
iQOO 11 Rs 64,999 Rs 23,000 Rs 41,999

iQOO 12 के स्पेसिफिकेशन 

iQOO 12 भारत का पहला ऐसा स्मार्टफोन था, जो सबसे पहले Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर के साथ लॉन्च हुआ था. इसमें कस्टमर सुपर कंप्यूटिंग Q1 चिपसेट का इस्तेमाल किया था, जो गेमिंग परफोर्मेंस बेहतर करने का काम करता है. 

Advertisement

इस हैंडसेट में AMOLED डिस्प्ले दिया है, जो 144Hz रिफ्रेश रेट्स के साथ आता है और इसमें 3000nits पीक ब्राइटनेस मिलती है. iQOO 12 में Pro-Performance Graphite Battery बैटरी दी है, जो 5000 mAh की है. इसके साथ 120W FlashCharge टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है, जो 100% बैटरी को चार्ज करने में सिर्फ 30 मिनट में चार्ज कर देता है.  

iQOO 12 का कैमरा सेटअप 

iQOO 12 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 50MP+50MP+64MP का कैमरा लेंस है. कंपनी का दावा है कि इससे यूजर्स को बेहतर फोटोग्राफी का फीचर मिलता है. 

iQOO Neo 9 Pro के फीचर्स 

iQOO Neo 9 Pro एक मिड रेंज स्मार्टफोन है. इसमें Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 चिपसेट का इस्तेमाल किया है. साथ ही इसमें Q1 चिपसेट है, जो परफोर्मेंस को बूस्ट करने का काम करती है और इससे गेमिंग परफोर्मेंस भी बेहतर होती है. इस हैंडसेट में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 50 MP Sony IMX920 का प्राइमरी कैमरा है. 

iQOO Z9 के स्पेसिफिकेशन 

iQOO Z9 में MediaTek Dimensity 7200 5G 4nm प्रोसेसर दिया है. कंपनी का दावा है कि यह एक दमदार परफोर्मेंस देने वाला फोन है. साथ ही इस हैंडसेट में Sony IMX 882 रियर कैमरा सेटअप है, जो 4K video रिकॉर्ड कर सकेगा. इसमें 120 Hz AMOLED का डिस्प्ले दिया है, जो 1800 nits पीक ब्राइटनेस के साथ आता है. इसमें Dual Stereo Speakers दिया है, जो Surround Sound देता है. 

Advertisement

iQOO Z7 Pro के स्पेसिफिकेशन 

iQOO Z7 Pro को फुली लोडेड टैग के साथ भारत में पेश किया था. यह हैंडसेट MediaTek Dimensity 7200 5G चिपसेट के साथ आता है. iQOO Z7 Pro में 64MP AURA Light OIS कैमरा दिया है. इसमें 7.36mm की थिकनेस मिलती है, जो 3D Curved 120Hz AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है. इसमें बैक पैनल पर AG Glass फिनिश दी है. 

Live TV

TOPICS:
Advertisement
Advertisement