scorecardresearch
 

iQOO Neo 10 सीरीज जल्द होगी लॉन्च, मिलेगी 120W की चार्जिंग और 6000mAh की बैटरी

iQOO Neo 10 Series Launch: आईकू जल्द ही अपने नए स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है. ब्रांड अपनी Neo 10 सीरीज को लॉन्च करेगा, जिसमें दो नए फोन्स होंगे. इस सीरीज में हमें डुअल टोन वाली फिनिश देखने को मिलेगी. इसके अलावा कंपनी रेक्टेंगुलर शेप वाला कैमरा मॉड्यूल ऑफर करेगी. स्मार्टफोन्स दमदार प्रोसेसर के साथ लॉन्च होंगे.

Advertisement
X
iQOO Neo 10 Pro
iQOO Neo 10 Pro

iQOO Neo 10 सीरीज जल्द ही लॉन्च होने वाली है. कंपनी इन स्मार्टफोन्स को पहले चीनी मार्केट में लॉन्च करेगी, जो बाद में भारत आएंगे. हालांकि, कंपनी ने इन स्मार्टफोन की लॉन्च डेट का ऐलान नहीं किया है, लेकिन इसका डिजाइन टीज जरूर कर दिया है. इससे जुड़ी तमाम डिटेल्स भी सामने आने लगी हैं. 

Advertisement

iQOO Neo 10 को कंपनी डुअल टोन फिनिश में लॉन्च करेगी. इसमें हमें ऑरेंज और ग्रे कलर का कॉम्बिनेशन देखने को मिलेगा. रिपोर्ट्स की मानें तो ये स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर के साथ लॉन्च होगा. वहीं प्रो वेरिएंट में MediaTek Dimensity 9400 प्रोसेसर दिया जा सकता है.

सामने आया डिजाइन 

iQOO ने चीन में इस स्मार्टफोन सीरीज का प्री-रिजरवेशन शुरू कर दिया है. यूजर्स इसे वीवो की आधिकारिक वेबसाइट के साथ ही JD.com और दूसरे प्लेटफॉर्म्स से भी बुक कर सकते हैं. इस सीरीज में कंपनी दो स्मार्टफोन iQOO Neo 10 और iQOO Neo 10 Pro लॉन्च कर सकती है. 

यह भी पढ़ें: iQOO 13 के लॉन्च से पहले सस्ता हुआ iQOO 12, भारत में इतनी रह गई कीमत

इसमें ऑरेंज और ग्रे कलर का डुअल टोन बैक पैनल मिल सकता है. राइट साइड में पावर बटन दी जा सकती है. इसमें ही हमें फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिल सकता है. iQOO Neo 10 Pro के बैक साइड में डुअल कैमरा सेटअप मिलेगा, जो रेक्टेंगुलर कैमरा मॉड्यूल में आएगा. रियर पैनल पर Neo की ब्रांडिंग मिलेगी. 

Advertisement

क्या हैं स्पेसिफिकेशन्स? 

iQOO Neo 10 सीरीज के स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी अभी सामने नहीं आई है. रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी इस महीने के अंत तक इन्हें लॉन्च कर सकती है. iQOO Neo 10 में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर दिया जा सकता है. 

यह भी पढ़ें: सस्ते में मिलेगा iQOO Neo 9 Pro , Amazon Sale में ये होगी कीमत

वहीं iQOO Neo 10 Pro में MediaTek Dimensity 9400 प्रोसेसर दिया जा सकता है. इसमें 1.5K रेज्योलूशन वाला डिस्प्ले, मेटल का फ्रेम और सिलिकॉन बैटरी दी जा सकती है. स्मार्टफोन्स 100W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ लॉन्च हो सकते हैं. इसमें 6000mAh की बैटरी मिल सकती है. वहीं प्रो वेरिएंट में 120W की चार्जिंग दी जा सकती है.

Live TV

Advertisement
Advertisement