iQOO ने अपनी Neo सीरीज में नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है. ये हैंडसेट कंपनी की Neo 7 सीरीज का हिस्सा है. ब्रांड ने iQOO Neo 7 5G लॉन्च किया है, जो Neo 6 5G के सक्सेसर के रूप में आया है. उम्मीद है कि कंपनी इस स्मार्टफोन को जल्द ही भारत में लॉन्च करेगी.
हालांकि, आधिकारिक रूप से इसके बारे में कोई जानकारी मौजूद नहीं है. ये फोन MediaTek Dimensity 9000+ प्रोसेसर के साथ आता है. इसमें बड़ी AMOLED स्क्रीन मिलती है.
डिवाइस में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. हैंडसेट के साथ कंपनी ने iQOO TWS AIR भी लॉन्च किया है. आइए जानते हैं iQOO Neo 7 की कीमत और दूसरे फीचर्स.
ब्रांड ने इस डिवाइस को चार कॉन्फिग्रेशन में लॉन्च किया है. इसके 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 2699 युआन (लगभग 30,900 रुपये) है. 8GB RAM + 256GB वेरिएंट की कीमत 2999 युआन (लगभग 34,300 रुपये) है.
फोन का 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट 3299 युआन (लगभग 37,700 रुपये) और 12GB RAM + 512GB स्टोरेज वेरिएंट 3599 युआन (लगभग 41,200 रुपये) की कीमत पर लॉन्च हुआ है. iQOO Neo 7 को आप ऑरेंज, ब्लू और ब्लैक कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं.
iQOO Neo 7 में 6.78-inch का Full HD+ डिस्प्ले मिलता है, जो E5 AMOLED स्क्रीन है. हैंडसेट 1500 Nits की पीक ब्राइटनेस और 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आता है. स्क्रीन में डिस्प्ले के लिए एक अलग से चिप दिया गया है. स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 9000+ प्रोसेसर के साथ आता है.
इसमें 12GB तक RAM और 512GB तक स्टोरेज का ऑप्शन मिलता है. हैंडसेट में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका मेन सेंसर 50MP का Sony IMX766V है. इसके अलावा 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2MP का मैक्रो लेंस दिया गया है.
फ्रंट में कंपनी ने 16MP का सेल्फी कैमरा दिया है. डिवाइस को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 120W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है. हैंडसेट एंड्रॉयड 13 पर बेस्ड Funtouch OS 13 पर काम करता है.