iQOO ने भारतीय बाजार में नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है. कंपनी का नया फोन एक प्रीमियम मिड रेंज डिवाइस है. ब्रांड ने iQOO Neo 7 Pro 5G को लॉन्च किया है, जो इस साल की शुरुआत में लॉन्च हुए iQOO Neo 7 5G के ऊपर आता है. इस स्मार्टफोन में दमदार प्रोसेसर और ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है.
फोन में 120Hz की रिफ्रेश रेट वाला AMOLED डिस्प्ले मिलता है. फोन दमदार बैटरी और सुपर फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है. कंपनी ने इसे आकर्षक कीमत पर लॉन्च किया है. आइए जानते हैं स्मार्टफोन की कीमत और दूसरे फीचर्स.
आईकू ने इस स्मार्टफोन को दो कॉन्फिग्रेशन में लॉन्च किया है. iQOO Neo 7 Pro 5G का 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट 34,999 रुपये में मिलेगा. वहीं इसका 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट 37,999 रुपये में आता है.
हालांकि, कंपनी ने इसे इंट्रोडक्ट्री ऑफर के साथ पेश किया है. फोन के बेस वेरिएंट को आप 31,999 रुपये में खरीद सकते हैं. वहीं इसका टॉप वेरिएंट 34,999 रुपये में मिल जाएगा.
Neo 7 Pro को आप दो कलर ऑप्शन- Dark Storm और Fearless Flame में खरीद सकते हैं. यूजर्स को Neo 7 Pro 5G की खरीद पर SBI और ICICI Bank कार्ड यूज करने पर 2000 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा. प्री-बुकिंग करने वाले यूजर्स को 1000 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा. इसे आप ऐमेजॉन से खरीद सकेंगे.
iQOO Neo 7 Pro 5G में 6.78-inch का Full HD+ AMOLED डिस्प्ले मिलता है. स्क्रीन 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आती है. इसमें स्क्रैच प्रोटेक्शन दी गई है. स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर पर काम करता है. इसमें 8GB RAM और 12GB RAM का ऑप्शन मिलता है.
इसमें 256GB का स्टोरेज मिलता है. फोन में माइक्रो एसडी कार्ड का सपोर्ट नहीं मिलता है. डिवाइस को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 120W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है. इसमें Android 13 पर बेस्ड Funtouch OS 13 मिलता है.
ऑप्टिक्स की बात करें तो स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका मेन लेंस 50MP का है. इसके अलावा 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2MP का मैक्रो लेंस मिलता है. फ्रंट में कंपनी ने 16MP का सेल्फी कैमरा दिया है. डिवाइस इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है.