scorecardresearch
 

iQOO Neo 7 आज होगा भारत में लॉन्च, ऐसे देख सकेंगे लाइव इवेंट, जानें संभावित कीमत और फीचर्स

iQOO Neo 7 को भारत में आज लॉन्च किया जाएगा. iQOO Neo 7 को बॉक्सी डिजाइन के साथ लॉन्च किया जाएगा. ऐसा डिजाइन कंपनी पिछले साल iQOO Neo 6 में दे चुकी है. यहां पर आप इस फोन की दूसरी डिटेल्स और लॉन्च इवेंट के बारे में बता रहे हैं.

Advertisement
X
iQOO Neo 7 का वर्चुअल लॉन्च इवेंट दोपहर 12 बजे से शुरू होगा
iQOO Neo 7 का वर्चुअल लॉन्च इवेंट दोपहर 12 बजे से शुरू होगा

iQOO Neo 7 को आज भारत में लॉन्च किया जाएगा. कंपनी इस प्रोडक्ट को वर्चुअली लॉन्च करेगी. इस लॉन्च इवेंट को iQOO इंडिया के YouTube चैनल से लाइव देखा जा सकता है. लॉन्च से पहले कंपनी ने फोन के डिजाइन और स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी शेयर की है.

Advertisement

iQOO Neo 7 को बॉक्सी डिजाइन के साथ लॉन्च किया जाएगा. ऐसा डिजाइन कंपनी पिछले साल iQOO Neo 6 में दे चुकी है. लेकिन इस साल कलर ऑप्शन चेंज हो रहा है और कस्टमर्स डार्क ब्लू(ब्लैक) या लाइट ब्लू वैरिएंट में इस फोन को खरीद सकते हैं. 

iQOO Neo 7 लॉन्च इवेंट को कैसे देखें लाइव?

iQOO Neo 7 का वर्चुअल लॉन्च इवेंट दोपहर 12 बजे से शुरू होगा. इसको इवेंट को YouTube के जरिए लाइव स्ट्रीम किया जाएगा. दूसरे iQOO फोन्स की तरह iQOO Neo 7 की सेल भी ऑफिशियल कंपनी की वेबसाइट और ऐमेजॉन के जरिए की जाएगी. 

लॉन्च से पहले इंडिया टुडे टेक ने सोर्स के हवाले से बताया है कि HDFC, ICICI और SBI बैंक के क्रेडिट या डेबिट कार्ड यूजर्स को 1500 रुपये का डिस्काउंट दिया जाएगा. ये इंस्टैंट डिस्काउंट ऑफर है. लीक्स के अनुसार, इस फोन की कीमत 29,999 रुपये से शुरू होगी. 

Advertisement

iQOO Neo 7 के संभावित स्पेसिफिकेशन्स

iQOO Neo 7 को लेकर कंपनी ने कन्फर्म किया है कि इसमें MediaTek Dimensity 8200 प्रोसेसर दिया गया है. इसके अलावा इसमें UFS 3.1 स्टोरेज और LPDDR5 RAM दिया गया है. इसका टॉप वैरिएंट 12GB रैम के साथ आएगा. 

इसके अलावा iQOO Neo 7 में 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जाएगा. यूजर्स फोन को 50 परसेंट तक 10 मिनट में ही चार्ज कर सकते हैं. लीक्स के अनुसार, इसके बैक पर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका प्राइमरी कैमरा 64-मेगापिक्सल का है. फोन के फ्रंट में 16-मेगापिक्सल का कैमरा दिया जा सकता है. 

TOPICS:
Advertisement
Advertisement