scorecardresearch
 

iQOO Neo 9 सीरीज हुई लॉन्च, लगभग 26 हजार रुपये है शुरुआती कीमत, मिलते हैं फ्लैगशिप फीचर्स

iQOO Neo 9 Pro Price: मिड रेंज बजट में iQOO ने अपने नए फोन्स को लॉन्च किया है. कंपनी ने iQOO Neo 9 सीरीज में दो स्मार्टफोन्स लॉन्च किए हैं. दोनों ही फोन्स दमदार फीचर्स के साथ आफोर्डेबल प्राइस पर आते हैं. इसमें आपको एक साल पुराना फ्लैगशिप प्रोसेसर मिलता है. आइए जानते हैं इन फोन्स की कीमत और फीचर्स.

Advertisement
X
iQOO Neo 9 सीरीज हुई लॉन्च
iQOO Neo 9 सीरीज हुई लॉन्च

चीनी स्मार्टफोन ब्रांड iQOO ने अपने नए स्मार्टफोन्स को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने iQOO Neo 9 और iQOO Neo 9 Pro को लॉन्च किया है. दोनों ही डिवाइस फिलहाल चीन में पेश किए गए हैं. उम्मीद है कि कंपनी जल्द ही इन्हें भारत समेत दूसरे बाजार में भी लॉन्च करेगी. कंपनी Neo सीरीज में प्रीमियम मिड रेंज फोन्स लॉन्च करती है. 

Advertisement

iQOO Neo 9 सीरीज में AMOLED डिस्प्ले के साथ आती है, जो 144Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है. दोनों ही फोन्स में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है. आइए जानते हैं इन फोन्स की कीमत और डिटेल्स. 

iQOO Neo 9 सीरीज की कीमत 

ब्रांड ने दोनों फोन्स को चार कॉन्फिग्रेशन में लॉन्च किया है. दोनों ही हैंडसेट तीन कलर ऑप्शन- रेड एंड वॉइट, ब्लैक और ब्लू कलर में आते हैं. iQOO Neo 9 का बेस वेरिएंट 12GB RAM + 256GB स्टोरेज के साथ आता है, जिसकी कीमत 2299 युआन (लगभग 26,900 रुपये) है. 

ये भी पढ़ें- इंडिया का पहला Snapdragon 8 Gen 3 वाला फोन iQOO 12 हुआ लॉन्च, ये है कीमत और मिलेंगे दमदार फीचर्स

वहीं इसका 16GB RAM + 1TB स्टोरेज वेरिएंट 3199 युआन (लगभग 38,600 रुपये) का है. ये कीमत फोन के टॉप वेरिएंट की है. iQOO Neo 9 Pro के 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 2999 युआन (लगभग 36,100 रुपये) है. वहीं इसका टॉप वेरिएंट 16GB RAM + 1TB स्टोरेज के साथ आता है, जिसकी कीमत 3999 युआन (लगभग 48,200 रुपये) है. 

Advertisement

क्या हैं स्पेसिफिकेशन्स? 

iQOO Neo 9 और iQOO Neo 9 Pro में 6.78-inch का AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जो 144Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है. Neo 9 में Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर और प्रो मॉडल में Dimensity 9300 चिपसेट मिलता है. दोनों ही फोन्स Android 14 पर बेस्ड UI पर काम करते हैं. इसमें 16GB तक RAM का ऑप्शन मिलता है. 

ये भी पढ़ें- iQOO Z7 Pro 5G हुआ भारत में लॉन्च, पहली सेल में मिलेगा इतना डिस्काउंट, Amazon पर है ऑफर

दोनों ही फोन्स में Q1 चिप भी दी गई है. फोन्स में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसका मेन लेंस 50MP का है. जहां स्टैंडर्ड वेरिएंट में सेकेंडरी कैमरा 8MP का है. वहीं प्रो वेरिएंट में 50MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस मिलता है. फ्रंट में 16MP का सेल्फी कैमरा मिलता है. हैंडसेट 5160mAh की बैटरी और 120W की फास्ट चार्जिंग के साथ आती हैं.

Live TV

TOPICS:
Advertisement
Advertisement