scorecardresearch
 

iQOO Quest Days Sale: सस्ते मिल रहे कई फोन, 23 हजार तक की सेविंग का मौका, ये हैं डील्स

iQOO Quest Days Sale की शुरुआत हो चुकी है और इस दौरान iQOO के मोबाइल को सस्ते में खरीदने का मौका मिल रहा है. इस सेल के दौरान 23 हजार रुपये तक सेव करने का मौका मिल रहा है. इसके अलावा 9 महीने की No Cost EMI और बैंक ऑफर के तहत 3 हजार रुपये का इंस्टैंड डिस्काउंट मिलेगा. आइए इसके बारे में जानते हैं.

Advertisement
X
iQoo फोन पर मिल रहा डिस्काउंट.
iQoo फोन पर मिल रहा डिस्काउंट.

Vivo के सब ब्रांड के रूप में शुरुआत करने वाली कंपनी iQOO ने एक सेल्स का ऐलान किया है, जिसका नाम iQOO Quest Days Sale है. यह सेल 4 जून से 10 जून तक चलेगी. इस सेल के दौरान iQOO के स्मार्टफोन को सस्ते में खरीदा जा सकेगा. साथ ही इस दौरान बैंक ऑफर्स का भी फायदा मिल रहा है. 

Advertisement

iQOO की इस सेल के दौरान 3,000 रुपये तक का इंस्टैंट डिस्काउंट मिल रहा है, जिसके लिए HDFC Bank और ICICI Bank के कार्ड का इस्तेमाल करना होगा. कंपनी की तरफ से शेयर किए पोस्टर में बताया है कि इस सेल के दौरान यूजर्स 23 हजार रुपये तक की सेविंग कर सकते हैं . 

iQOO के इन फोन पर मिल रही डील 

iQOO की इस सेल के दौरान iQOO 12, iQOO Neo 9 Pro, iQOO Z9 सीरीज और बहुत से डिवाइस पर छूट का फायदा उठाया जा सकता है. साथ ही हाल में लॉन्च हुए iQOO Z9x पर भी डिस्काउंट मिल रहा है. 

यह भी पढ़ें: iQOO Z9x 5G भारत में हुआ लॉन्च, 50MP कैमरा के साथ 6000mAh बैटरी, कीमत 12,999 रुपये

Amazon पर लाइव है सेल 

iQOO Quest Days sale को Amazon पर भी लाइव किया गया है, जो 10 जून तक चलेगी. सेल में मिलने वाली सभी डील्स को हम एक लिस्ट के द्वारा समझा रहे हैं, जिसमें इफेक्टिव प्राइस को भी दिखाया है. 
 

Advertisement

iQOO के फोन  पर मिल डिस्काउंट

स्मार्टफोन कीमत  कूपन  बैंक ऑफर  इफेक्टिव
iQOO Z9x 5G     Rs 12,999      Rs 500   Rs 500     Rs 11,999
iQOO Z9 5G Rs 19,999 Rs 2,000 Rs 17,999
iQOO Z7 Pro Rs 22,999 - Rs 2,000 Rs 20,999
iQOO Neo 7 Pro Rs 29,999 Rs 29,999
iQOO Neo 9 Pro Rs 34,999 - Rs 2,000 Rs 32,999
iQOO 11 Rs 44,999 Rs 1,000 Rs 43,999
iQOO 12 Rs 52,999 Rs 3,000 Rs 49,999

यह भी पढ़ें: iQOO Neo 9 Pro Review: सेग्मेंट का बेस्ट गेमिंग फोन, जानें क्या हैं खूबियां और कमियां

9 महीने की नौ कॉस्ट EMI 

iQOO Quest Days sale के दौरान यूजर्स 9 महीने की नो कॉस्ट EMI का फायदा उठाया जा सकता है.  iQOO Neo 9 Pro पर यूजर्स 4000 रुपये तक का एक्सचेंज बॉनस का फायदा उठा सकता है. इसके अलावा कंपनी iQOO 11 पर 8 हजार रुपये का एक्सचेंज बॉनस का फायदा दे रही है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement