iQOO Z6 5G भारत में 16 मार्च को लॉन्च किया जाएगा. कंपनी ने लॉन्च डेट का ऐलान कर दिया है और साथ ही इसके स्पेसिफिकेशन्स भी सामने आ गए हैं. इस स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 696 चिपसेट दिया जाएगा.
iQOO Z6 5G की कीमत 15 हजार से 20 हजार रुपये के अंदर हो सकती है. iQOO Z6 को Amazon India वेबसाइट के जरिए भारत में बेचा जाएगा.
iQOO Z6 के लिए माइक्रोसाइट तैयार कर ली गई है. कंपनी के मुताबिक इस स्मार्टफोन में 6.58 इंच की डिस्प्ले दी जाएगी और इसके साथ 120Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट मिलेगा.
iQOO Z6 में 6nm ऑक्टाकोर Qualcomm Snapdragon 695 चिपसेट दिया जाएगा. रिपोर्ट के मुताबिक इस स्मार्टफोन को भारत में दो मेमोरी वेरिएंट्स में लॉन्च किया जाएगा. बेस मॉडल में 6GB रैम और 128GB स्टोरेज दी जाएगी.
रिपोर्ट के मुताबिक iQOO Z6 5G के टॉप वेरिएंट में 8GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज दी जाएगी. माइक्रो एसडी कार्ड सपोर्ट भी दिया जाएगा जिससे स्टोरेज बढ़ा सकेंगे. चूंकि कंपनी इसे गेमिंग ऑडिएंस को टारगेट करती है, इसलिए यहां आपको कुछ खास फीचर्स भी मि्लेंगे.
दावा किया गया है कि iQOO Z6 5G में फाइव लेयर लिक्विड कूलिंग सिस्टम दिया जाएगा जो फोन का टेंप्रेचर 3 डिग्री तक कम करेगा, जबकि गेमिंग के दौरान सीपीयू का टेंप्रेचर 10 डिग्री तक कम हो सकेगा.
इस स्मार्टफोन में Android 12 बेस्ड कंपनी का कस्टम ऑपरेटिंग सिस्टम दिया जाएगा. रिपोर्ट के मुताबिक इस स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी दी जाएगी और इसके साथ फास्ट चार्जिंग सपोर्ट होगा.
गौरतलब है कि iQOO वीवो की ही एक सबसिडरी है जो आम तौर पर गेमिंग फोकस्ड स्मार्टफोन्स लॉन्च करती है. इसे पूरी तरह गेमिंग फोन नहीं कहा जा सकता है, क्योंकि इसमें ROG Phone या दूसरे गेमिंग फोन की तरह एयर ट्रिगर्स नहीं दिए गए हैं.
हाल ही में भारत में iQOO ने अपने फ्लैगशिप सीरीज भारत में उतारे हैं. अगले हफ्ते हम आपको iQOO 9 Pro का रिव्यू देंगे जो इस सीरीज का टॉप वेरिएंट है. इसके लिए आपको कुछ दिन का इंतजार करना है. हमारी वेबसाइट के रिव्यू सेक्शन में आप तब तक दूसरे नए स्मार्टफोन्स और गैजेट्स का रिव्यू आसान भाषा में पढ़ सकते हैं.