iQOO Z7 5G स्मार्टफोन भारत में लॉन्च हो गया है. इस स्मार्टफोन के लॉन्च होते ही कंपनी ने पिछले फोन की कीमत घटा दी है. यानी iQOO Z6 5G सस्ता हो गया है. कंपनी ने इस हैंडसेट को पिछले साल लॉन्च किया था. Z6 5G के मुकाबले iQOO Z7 5G में कंपनी ने कई बड़े बदलाव किए हैं.
नए फोन में आपको बेहदर प्रोसेसर, ब्राइटर डिस्प्ले और कई दूसरे नए फीचर्स मिलते हैं. इसके अलावा कंपनी ने इस बजट फोन में OIS का सपोर्ट भी दिया है. खौर इस फोन की लॉन्चिंग के साथ ही iQOO Z6 5G सस्ता हो गया है. आइए जानते हैं इसकी नई कीमतें और क्या आपको ये फोन खरीदना चाहिए?
आईकू के इस फोन की कीमतें 1000 रुपये कम हुई हैं. इस हैंडसेट को कंपनी ने 15,499 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया था. कटौती के बाद iQOO Z6 5G का बेस वेरिएंट 14,499 रुपये में मिल रहा है. वहीं इसके 6GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपये हो गई है.
स्मार्टफोन का टॉप वेरिएंट 8GB RAM + 128GB स्टोरेज के साथ 16,999 रुपये में उपलब्ध है. इसके अलावा आप 1000 रुपये का डिस्काउंट HDFC Bank कार्ड और ICICI Bank कार्ड पर भी हासिल कर सकते हैं. iQOO Z7 5G का प्राइस 18,999 रुपये से शुरू होता है.
iQOO Z6 5G में 6.58-inch का Full HD+ IPS LCD डिस्प्ले मिलता है. स्क्रीन 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आती है. फोन में सिक्योरिटी के लिए साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है. हैंडसेट Qualcomm Snapdragon 695 प्रोसेसर पर काम करता है. इसमें 8GB तक RAM और 128GB स्टोरेज मिलती है.
ऑप्टिक्स की बात करें तो फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है. इसमें 50MP का मेन कैमरा सेंसर, 2MP का मैक्रो और 2MP का डेप्थ कैमरा सेंसर दिया गया है. वहीं फ्रंट में कंपनी ने 16MP का सेल्फी कैमरा दिया है. डिवाइस को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी और 18W की चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है.
वैसे जिस कीमत पर iQOO Z6 5G मिल रहा है, ये एक अच्छी डील है. अगर आप एक दमदार बैटरी और ठीक-ठाक परफॉर्मेंस वाला मिड रेंज बजट फोन चाहते हैं, तो इसे ट्राई कर सकते हैं. प्राइस कट और डिस्काउंट के बाद ये फोन अब तक के सबसे सस्ते 5G फोन्स में से एक बन जाता है, जो एक वैल्यू फॉर मनी डील भी है.