चीनी स्मार्टफोन ब्रांड iQOO ने भारत में पिछले हफ्ते दो स्मार्टफोन iQOO Z6 Pro 5G और Z6 44W लॉन्च किए हैं. दोनों ही स्मार्टफोन भारत में आज यानी 4 मई को सेल पर आ रहे हैं. इन हैंडसेट्स को आप Amazon और iQOO की आधिकारिक वेबसाइट से खरीद सकते हैं.
64MP कैमरा और 66W की फास्ट चार्जिंग वाला iQOO Z6 Pro स्मार्टफोन तीन कॉन्फिग्रेशन में आता है. आइए जानते हैं इन दोनों फोन्स की खास बातें और इन पर मिल रहे डिस्काउंट की डिटेल्स.
iQOO Z6 Pro तीन कॉन्फिग्रेशन में आता है. इसके 6GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 23,999 रुपये है. वहीं इसका 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट 24,999 रुपये में आता है. फोन के टॉप यानी 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 28,999 रुपये है. हैंडसेट दो कलर ऑप्शन- Legion Sky और Phantom Dusk में आता है.
ब्रांड ने इस फोन को भी तीन कॉन्फिग्रेशन में लॉन्च किया है. इसके 4GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए आपको 14,499 रुपये खर्च करने होंगे. वहीं फोन का 6GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट 15,999 रुपये में आता है, जबकि 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए आपको 16,999 रुपये खर्च करने होंगे.
दोनों स्मार्टफोन को आप Amazon से खरीद सकते हैं. बिक्री के लिए यह दोपहर 12 बजे उपलब्ध होंगे. iQOO Z6 Pro 5G पर आपको 3000 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा, जबकि Z6 44W वेरिएंट पर 1 हजार रुपये का डिस्काउंट मिलेगा.
यह ऑफर ICICI बैंक कार्ड ट्रांजेक्शन पर है. इसके अलावा आप Kotak Bank और RBL बैंक कार्ड पर भी डिस्काउंट का फायदा उठा सकते हैं. बायर्स को 1000 रुपये का Amazon Coupon का भी ऑफर मिलेगा. यानी कुल 4000 रुपये तक का डिस्काउंट है.
iQOO Z6 Pro 5G में 6.44-inch की AMOLED स्क्रीन मिलती है, जो FHD+ रेज्योलूशन और 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है. इसमें 16MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है. रियर साइड में 64MP + 8MP + 2MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है.
हैंडसेट Snapdragon 778G प्रोसेसर पर काम करता है. इसमें 12GB तक का RAM ऑप्शन मिलता है. हैंडसेट को पावर देने के लिए 4700mAh की बैटरी दी गई है, जो 66W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है. डिवाइस एंड्रॉयड 12 पर काम करता है.
iQOO Z6 44W की बात करें तो इसमें 6.44-inch की AMOLED स्क्रीन दी गई है, जो 60Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है. फोन में 16MP का फ्रंट कैमरा मिलता है, जबकि रियर साइड में 50MP + 2MP + 2MP का ट्रिपल रियर कैमरा मिलता है.
फोन Snapdragon 680 प्रोसेसर पर काम करता है, जो 8GB तक RAM के साथ आता है. इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 44W की चार्जिंग सपोर्ट करती है.