scorecardresearch
 

iQOO Z7 Pro 5G इस दिन होगा भारत में लॉन्च, मिलेंगे दमदार फीचर्स, जानिए डिटेल्स

iQOO Z7 Pro 5G Launch Date: नया स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो जल्द ही एक दमदार फोन लॉन्च होने वाला है. iQOO Z7 Pro 5G में आपको दमदार प्रोसेसर, अच्छी बैटरी लाइफ और बेहतरीन कैमरा के साथ कई दूसरे फीचर्स मिलेंगे. ये स्मार्टफोन दो कॉन्फिग्रेशन में लॉन्च हो सकता है. कंपनी ने इसकी लॉन्च डेट को कन्फर्म कर दिया है. आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स.

Advertisement
X
iQOO Z7 Pro 5G की भारत में लॉन्च डेट कन्फर्म
iQOO Z7 Pro 5G की भारत में लॉन्च डेट कन्फर्म

iQOO Z7 Pro 5G की लॉन्च डेट रिवील हो गई है. कंपनी पिछले कुछ वक्त से इस स्मार्टफोन को टीज भी कर रही थी. इसके फ्रंट डिजाइन और कर्व्ड डिस्प्ले जैसे फीचर्स को टीज किया गया है. iQOO Z7 Pro 5G को बेंचमार्किंग वेबसाइट्स पर भी स्पॉट किया जा चुका है. जहां इसकी पीक परफॉर्मेंस का पता चलता है. 

Advertisement

लॉन्च से पहले इस स्मार्टफोन के कुछ स्पेसिफिकेशन्स भी सामने आए हैं. ये स्मार्टफोन इस महीने ही लॉन्च होगा. इसमें हमें दमदार फीचर्स देखने को मिलेंगे. आइए जानते हैं iQOO Z7 Pro 5G की खास बातें. 

कब लॉन्च होगा फोन? 

iQOO Z7 Pro 5G स्मार्टफोन 31 अगस्त को भारत में लॉन्च होगा. इसकी जानकारी कंपनी ने प्रेस रिलीज जारी करके दी है. मेल में भेजे गए इनवाइट में स्मार्टफोन का साइड व्यू दिख रहा है. फोन के दाईं ओर वॉल्यूम बटन्स और पावर बटन दी गई है. स्मार्टफोन में कर्व्ड डिस्प्ले और पंच होल कटआउट भी मिलेगा. 

इसके अलावा फोन के फीचर्स के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है. फोन का AnTuTu स्कोर 700,000 है. ये स्कोर MediaTek Dimensity 7200 प्रोसेसर का हो सकता है. 

क्या होगा खास? 

लीक रिपोर्ट्स की मानें तो iQOO Z7 Pro 5G में 6.78-inch का FHD+ AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है. ये स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 7200 प्रोसेसर के साथ लॉन्च हो सकता है. हैंडसेट दो कॉन्फिग्रेशन- 8GB RAM + 128GB स्टोरेज और 12GB RAM + 256GB स्टोरेज में उपलब्ध होगा. 

Advertisement

ऑप्टिक्स की बात करें तो फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है, जिसका मेन लेंस 64MP का होगा. इसके अलावा 2MP का डेप्थ या मैक्रो सेंसर मिल सकता है. वहीं फ्रंट में कंपनी 16MP का सेल्फी कैमरा दे सकती है. डिवाइस को पावर देने के लिए 4600mAh की बैटरी मिल सकती है, जो 66W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी. 

 

TOPICS:
Advertisement
Advertisement