iQOO के एक हैंडसेट को सस्ते में खरीदने का मौका मिल रहा है. इस हैंडसेट का नाम iQOO Z7 Pro है. इस हैंडसेट में कई अच्छे ऑफर्स और दमदार स्पेसिफिकेशन दिए गए हैं. इस हैंडसेट में 3D Curved डिस्प्ले, स्लिम डिजाइन, 64MP का कैमरा और फास्ट चार्जर दिया गया है. आइए उनके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.
iQOO India वेबसाइट पर लिस्टेड डिटेल्स के मुताबिक, इस हैंडसेट पर 2000 रुपये का इंस्टैंड डिस्काउंट मिल रहा है, जिसके लिए ICICI/HDFC के क्रेडिट या डेबिट कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं. यह डिस्काउंट सभी वेरिएंट पर लिस्टेड है. यह डिस्काउंट सिर्फ 29 फरवरी तक लिस्टेड है.
iQOO Z7 Pro के शुरुआती वेरिएंट को 23,999 रुपये में लिस्टेड है, जिसमें 8GB+128GB स्टोरेज मिलती है. इस पर 2000 रुपये तक डिस्काउंट मिल रहा है. आइए इस हैंडसेट के स्पेसिफिकेशन के बारे में जानते हैं.
यह भी पढ़ें: iQOO Neo 7 Pro हुआ 4 हजार रुपये सस्ता, ये है नई कीमत, 8 मिनट में हो जाता है 50% चार्ज
iQOO Z7 Pro 5G में 6.78-inch FHD+ AMOLED डिस्प्ले है. यह स्क्रीन 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती हैं. स्क्रीन 1300 Nits की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करती है.
iQOO Z7 Pro में MediaTek Dimensity 7200 5G प्रोसेसर का इस्तेमाल किया है. यह हैंडसेट 8GB RAM + 128GB स्टोरेज और 8GB RAM + 256GB स्टोरेज में आता है.
iQOO Z7 Pro में डुअल रियर कैमरा सेटअप का इस्तेमाल किया है, जिसका मेन लेंस 64MP का है. सेकेंडरी लेंस 2MP का मिलेगा. वहीं फ्रंट में कंपनी ने 16MP का सेल्फी कैमरा है.
यह भी पढ़ें: iQOO Neo 9 सीरीज हुई लॉन्च, लगभग 26 हजार रुपये है शुरुआती कीमत, मिलते हैं फ्लैगशिप फीचर्स
डिवाइस को पावर देने के लिए 4600mAh की बैटरी दी गई है, जो 66W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है. यह बैटरी 22 मिनट में 1-50 पर्सेंट चार्ज हो जाती है.