scorecardresearch
 

iQOO Z9 Lite 5G होगा ब्रांड का सबसे सस्ता फोन, 10 हजार रुपये से कम होगी कीमत, जानिए फीचर्स

iQOO Z9 Lite 5G Price in India: Vivo का सब-ब्रांड iQOO जल्द ही भारत में अपना नया फोन लॉन्च करने वाला है. ये फोन 10 हजार रुपये से कम कीमत पर लॉन्च होगा, जिसमें आपको आकर्षक फीचर्स मिलेंगे. कंपनी ने इसके फीचर्स को कन्फर्म कर दिया है. ये स्मार्टफोन 50MP + 2MP के डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा. आइए जानते हैं इसके फीचर्स.

Advertisement
X
iQOO Z9 Lite 5G की कीमत 10 हजार रुपये से कम होगी.
iQOO Z9 Lite 5G की कीमत 10 हजार रुपये से कम होगी.

iQOO अगले हफ्ते की शुरुआत में नया स्मार्टफोन iQOO Z9 Lite लॉन्च करने वाला है. कंपनी 15 जुलाई को इस फोन को लॉन्च करेगी, जो दमदार फीचर्स के साथ आकर्षक कीमत पर आएगा. ये ब्रांड की Z9 सीरीज का सबसे सस्ता फोन होगा, जो सेल के लिए Amazon पर उपलब्ध होगा. 

Advertisement

ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर इसकी एक माइक्रोसाइट भी लाइव हो गई है. इस पर फोन के बारे में तमाम डिटेल्स मौजूद हैं. कंपनी ने इसकी कीमत को भी टीज किया है. ब्रांड इस फोन को 10 हजार रुपये से कम कीमत पर लॉन्च करेगा. आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स. 

iQOO Z9 Lite की कीमत कितनी होगी? 

कंपनी इस फोन की कीमत कन्फर्म नहीं किया है, लेकिन ये ब्रांड का अब तक का सबसे सस्सा होगा. इस स्मार्टफोन को iQOO 10 हजार रुपये से कम कीमत पर लॉन्च करेगा. कंपनी ने एक टीजर जारी कर खुद ये जानकारी दी है. iQOO Z9 Lite 5G को कंपनी 6GB RAM और 128GB स्टोरेज के साथ लॉन्च कर सकती है. 

यह भी पढ़ें: iQOO 12 5G Long Term Review: दिल लूट लेगा ये फ्लैगशिप फोन! वैल्यू फॉर मनी ऑप्शन, नो-बकवास

Advertisement

ये स्मार्टफोन दो कलर ऑप्शन- मोचा ब्राउन और ऐक्वा फ्लो में आएगा. iQOO Z9 Lite 5G में हमें रेक्टेंगुलर कैमरा मॉड्यूल मिलेगा, जो राउंडेड कॉर्नर के साथ आएगा. इसमें डुअल रियर कैमरा और LED फ्लैश लाइट मिलेगी. राइट साइड में पावर बटन और वॉल्यूम रॉकर मिलेगा. 

क्या हैं स्पेसिफिकेशन्स? 

iQOO Z9 Lite 5G में 6.56-inch का LCD पैनल मिलेगा, जो 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आएगा. इसमें वाटर ड्रॉप स्टाइल नॉच मिलेगा. स्क्रीन 840 Nits की पीक ब्राइटनेस के साथ आएगी. स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर के साथ लॉन्च होगा. 

यह भी पढ़ें: iQOO Neo 9 Pro भारत में लॉन्च, इसमें है Snapdragon 8 Gen 2 और 5160mAh की बैटरी, ये है कीमत

इसमें 6GB तक RAM और 128GB स्टोरेज मिलेगा. फोन डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा, जिसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा और 2MP का सेकेंडरी लेंस मिलेगा. वहीं फ्रंट में कंपनी 8MP का सेल्फी कैमरा दे सकती है. स्मार्टफोन 5000mAh की बैटरी के साथ आएगा. कंपनी ने इन फीचर्स को कन्फर्म कर दिया है.

Live TV

TOPICS:
Advertisement
Advertisement