नया स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो भारतीय बाजार में इस महीने कई हैंडसेट लॉन्च होने वाले हैं. इस महीने हमें कई फ्लैगशिप फोन्स देखने को मिलेंगे, तो कुछ एंट्री लेवल डिवाइस भी लॉन्च होंगे. ऐसा ही एक फोन iQOO Z9 Lite 5G है, जो जल्द ही लॉन्च होने वाला है.
इस बजट फोन को कंपनी 15 जुलाई को लॉन्च करने वाली है. कंपनी ने इसके रियर पैनल की फोटो के साथ इसकी लॉन्च डेट को भी शेयर किया है. फोन में डुअल रियर कैमरा मिलेगा. ये डिवाइस ब्लू कलर में आएगा. कंपनी इसके दूसरे ऑप्शन भी जरूर लॉन्च करेगी.
इस स्मार्टफोन का डिजाइन काफी हद तक हाल में लॉन्च हुए iQOO Z9 से प्रेरित लगता है. इसमें हमें डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा. ये कंपनी का लेटेस्ट एंट्री लेवल डिवाइस होगा. इस फोन में MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें: iQOO Neo 9 Pro Review: सेग्मेंट का बेस्ट गेमिंग फोन, जानें क्या हैं खूबियां और कमियां
फोन में 6GB RAM + 128GB स्टोरेज मिलेगी. कयास हैं कि ये फोन हाल में लॉन्च हुए Vivo T3 Lite का रिब्रांडेड वर्जन हो सकता है. वीवो का ये फोन 10,499 रुपये की कीमत पर लॉन्च हुआ है. iQOO भी इसी के आसपास अपने फोन को लॉन्च कर सकता है. इस फोन के ज्यादा फीचर्स की जानकारी नहीं है.
वीवो का ये फोन भारत में लॉन्च हो चुका है. अगर दोनों फोन एक ही हैं, तो इनके फीचर्स का अंदाजा लगाया जा सकता है. Vivo T3 Lite 5G में 6.56-inch का डिस्प्ले मिलता है. ये हैंडसेट MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर पर काम करता है.
यह भी पढ़ें: iQOO Z9 First Impressions: कम कीमत में पावरपैक्ड स्मार्टफोन, जानिए कैसा है?
इसमें 4GB RAM और 6GB RAM के साथ 128GB का स्टोरेज दिया गया है. फोन 50MP + 2MP के डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है. वहीं फ्रंट में कंपनी ने 8MP का सेल्फी कैमरा दिया है. डिवाइस को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है. कयास हैं कि iQOO Z9 Lite में भी हमें ये फीचर्स देखने को मिलेंगे.