सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Facebook पर फेक न्यूज काफी तेजी से फैलता है. इसको लेकर एक स्टडी में बताया गया है. स्टडी के अनुसार किसी सही न्यूज की अपेक्षा गलत और भ्रामक जानकारी पर 6 गुना ज्यादा क्लिक होते हैं.
इसको लेकर न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी और फ्रांस की Université Grenoble Alpes ने स्टडी किया है. इसको लेकर The Washington Post ने रिपोर्ट किया है. इसमें बताया गया कि किस तरह गलत जानकारी बड़े ग्रुप को प्रभावित करती है.
स्टडी में इस बात की भी जानकरी दी गई कि Facebook ने उन पब्लिशर्स को रिवॉर्ड भी दिया जो भ्रामक जानकारी शेयर कर रहे थे. स्टडी में बताया गया कि राइट और लेफ्ट दोनों विचारधारा के गलत खबर पर फेसबुक यूजर्स के काफी ज्यादा इंगेजमेंट्स थे. ये डेटा फैक्ट वाले न्यूज पेज से काफी ज्यादा था.
रिपोर्ट में ये भी बताया गया कि राइट विंग पब्लिशर्स दूसरे पॉलिटिकल कैटेगरी के मुकाबले ज्यादा गलत और भ्रामक जानकारी फैलाते हैं. स्टडी में 2500 से ज्यादा फेसबुक न्यूज पब्लिशर्स को शामिल किया गया था. ये स्टडी साल 2020 के अगस्त से लेकर जनवरी 2021 तक की गई.
आपको बता दें कि फेसबुक पर गलत जानकारी काफी तेजी से फैलती है. भारत में भी कई पॉलिटिकल पार्टी से जुड़े पेज हैं. ये लगातार गलत और भ्रामक जानकारी शेयर करते रहते हैं. कई पेज के फॉलोवर्स तो लाखों में होते हैं. इस वजह से भ्रामक जानकारी तेजी से शेयर होने लगती है.