इजरायल और हमास के बीच जंग जारी है. ये जंग सिर्फ हथियारों के बल पर नहीं लड़ी जा रही है, बल्कि दुनियाभर में हमास और इजरायल के समर्थक आपस में भी लड़ रहे हैं. इस तरह की लड़ाइयों का सबसे बड़ा मंच सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स बने हुए हैं. इन प्लेटफॉर्म्स पर आपको दोनों तरफ के वीडियो देखने को मिलेंगे.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर आपको टॉप ट्रेंड में हमास और इजरायस ही नजर आएंगे. तमाम हैशटैग टॉप ट्रेंड में शामिल हैं, जिसमें लोग इससे जुड़ी जानकारियों को शेयर कर रहे हैं. ऐसे में X की CEO लिंडा याकारिनो (Linda Yaccarino) ने गुरुवार को बड़ा ऐलान किया है.
उन्होंने बताया कि X ने हमास से जुड़े हुए सैकड़ों अकाउंट्स को अपने प्लेटफॉर्म से रिमूव कर दिया है. हमास से जुड़े अकाउंट्स को प्लेटफॉर्म या तो रिमूव कर रहा है या फिर उन्हें लेबल कर रहा है. प्लेटफॉर्म ने इजरायल पर शुरू हुए हमले के बाद से लाखों कंटेंट को लेबल किया है. लिंडा ने अपने X हैंडल से एक लेटर भी पोस्ट किया है.
ये लेटर बुधवार को EU कमिश्नर Beton को भेजा गया है. उन्होंने बताया, 'हम यूरोपीय यूनियन के राज्यों समेत दुनियाभर के दूसरे लॉ इंफोर्समेंट रिक्वेस्ट का जवाब तेजी से दे रहे हैं.' दरअसल, हमास और इजरायल के बीच चल रहा ये युद्ध जमीन के साथ साइबर वर्ल्ड में भी लड़ा जा रहा है.
इसके लिए हमास से जुड़े लोग इजरायल के डिजीटल इंफ्रास्ट्रक्चर पर भी हमला कर रहे हैं. इजरायल की कई सरकारी वेबसाइट्स पर साइबर अटैक किया गया है. रिपोर्ट्स की मानें तो लगभग 35 प्रो फिलिस्तीनी ग्रुप्स इजरायल को टार्गेट कर रहे हैं. हालांकि, इसमें प्रो-इंडियन हैकिंग ग्रुप्स का भी नाम आ रहा है.
ये भी पढ़ें- इजरायल-हमास जंग का टेक कंपनियों पर असर, सबसे बड़ी चिप मेकर कंपनी ने रद्द किया समिट
ये ग्रुप्स फिलिस्तीन से जुड़ी वेबसाइट्स को टार्गेट कर रहा है. इसका शिकार हमास की आधिकारिक वेबसाइट, फिलिस्तीन नेशनल बैंक समेत कई दूसरी वेबसाइट हुई हैं. फिलिस्तीन के समर्थन वाले ग्रुप्स ने दिल्ली सरकार की वेबसाइट पर भी DDoS अटैक किया था. हालांकि, वेबसाइट कुछ वक्त के बाद ही काम करने लगी.