Itel ने भारतीय बाजार में अपने दो नए स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने Itel P55 और Itel P55+ को लॉन्च किया है. ये स्मार्टफोन्स 6.6-inch के HD+ स्क्रीन के साथ आते हैं, जो 90Hz रिफ्रेश रेट और डायनैमिक बार के साथ आती है. इस डायनैमिक बार में आपको iPhone के डायनैमिक आईलैंड की तरह ही कई फीचर्स मिलते हैं.
इन फोन्स में कंपनी ने Unisoc T606 प्रोसेसर दिया है. स्मार्टफोन 8GB RAM के साथ आता है. इसमें iBoost फीचर दिया गया है, जो गेमिंग की क्वालिटी को बेहतर करता है. आइए जानते हैं इन फोन्स की कीमत और दूसरी डिटेल्स.
ये फोन तीन कलर ऑप्शन में आता है. इसके 4GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 7,499 रुपये है. हालांकि, इस पर 500 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है, जिसके बाद इसकी कीमत 6,999 रुपये हो जाती है. वहीं इसका 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट 8,999 रुपये का है.
यह भी पढ़ें: itel ने लॉन्च किया सस्ता स्मार्टफोन, मिलेंगे ये धांसू फीचर्स
प्लस वेरिएंट यानी Itel P55+ की बात करें, तो ये सिर्फ एक कॉन्फिग्रेशन में आता है. इसके 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 9999 रुपये है. इस फोन को आप 13 फरवरी से खरीद सकेंगे. ये Amazon पर उपलब्ध होंगे.
दोनों ही स्मार्टफोन 6.6-inch के HD+ डिस्प्ले के साथ आते हैं, जो 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करते हैं. इनमें डायनैमिक बार का फीचर दिया गया है. दोनों ही फोन्स में ऑक्टाकोर Unisoc T606 प्रोसेसर दिया गया है. ये Android 13 पर बेस्ड हैं. इनमें स्टोरेज एक्सपैंड करने के लिए माइक्रो SD कार्ड का सपोर्ट दिया गया है.
यह भी पढ़ें: Itel Pad One हुआ लॉन्च, कम कीमत में iPad जैसा डिजाइन और 6000mAh बैटरी, जानिए फीचर्स
स्मार्टफोन डुअल सिम सपोर्ट के साथ आता है. इसमें 50MP के मेन लेंस वाला डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है. फ्रंट में कंपनी ने 8MP का सेल्फी कैमरा दिया है. सिक्योरिटी के लिए साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है. डिवाइस 5000mAh की बैटरी के साथ आता है. P55 में 18W की चार्जिंग और P55+ में 45W की चार्जिंग मिलती है.