scorecardresearch
 

itel Super Guru 4G फोन लॉन्च, 2 हजार से कम है कीमत, कर सकेंगे UPI पेमेंट

itel Super Guru 4G Price in India: भारतीय मोबाइल फोन मार्केट पर भले ही स्मार्टफोन्स का कब्जा हो, लेकिन अभी भी बड़ी संख्या में लोग फीचर फोन्स का इस्तेमाल करते हैं. इन फीचर फोन्स में अब UPI, 4G सपोर्ट और YouTube जैसे कई फीचर्स को जोड़ा जा रहा है. ऐसा ही एक फोन itel ने हाल में लॉन्च किया है.

Advertisement
X
itel Super Guru 4G फोन UPI सपोर्ट के साथ आता है.
itel Super Guru 4G फोन UPI सपोर्ट के साथ आता है.

मोबाइल फोन मैन्युफैक्चर्र itel ने अपना नया फोन लॉन्च किया है, जो 2 हजार रुपये से भी कम कीमत पर आता है. ये ब्रांड की ओर से लॉन्च एक 4G फीचर फोन है. कंपनी ने itel Super Guru 4G फोन लॉन्च किया है, जिसमें आपको कई भाषाओं का सपोर्ट, YouTube और UPI जैसे कई फीचर्स मिलते हैं. 

Advertisement

इस फोन पर आपको 13 भाषाओं का सपोर्ट मिलेगा. इस हैंडसेट की कीमत 2 हजार रुपये से कम है. ये एक की-पैड फीचर फोन है, जिसमें कैमरा भी दिया गया है. आइए जानते हैं इस फीचर फोन की खास बातें. 

कितनी है कीमत और कहां होगी सेल? 

itel Super Guru 4G को कंपनी ने 1799 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया है. ये तीन कलर ऑप्शन- ग्रीन, ब्लैक और डार्क ब्लू में खरीदा जा सकता है. ये फीचर फोन कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट और Amazon पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा. 

यह भी पढ़ें: itel ने लॉन्च किया सस्ता स्मार्टफोन, मिलेंगे ये धांसू फीचर्स

क्या हैं स्पेसिफिकेशन्स? 

ये एक की-पैड फीचर फोन है. Super Guru 4G में 2-inch का डिस्प्ले दिया गया है. डिवाइस को पावर देने के लिए 1000mAh की बैटरी दी गई है. फोन VGA कैमरा के साथ आता है, जिसकी मदद से आप UPI स्कैन करके पेमेंट कर सकते हैं. इसमें YouTube प्लेबैक का सपोर्ट भी मिलता है. 

Advertisement

यूजर्स इस पर YouTube Shorts को स्ट्रीम कर सकते हैं. हैंडसेट में 13 भाषाओं का सपोर्ट मिलता है. इसके अलावा itel Super Guru 4G में इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप LetsChat का सपोर्ट मिलता है. इस फोन में Sokoban, 2048 और Tetris जैसे गेम्स भी मिलते हैं. 

यह भी पढ़ें: Itel Smartwatch 1 ES हुई लॉन्च, कम कीमत में मिलते हैं दमदार फीचर्स, 2 हजार से भी कम है दाम

इस डिवाइस में डुअल 4G कनेक्टिविटी और VoLTE का सपोर्ट मिलता है. इस पर आप तमाम टेलीकॉम ऑपरेटर्स को इस्तेमाल कर सकते हैं. साथ ही ये 2G और 3G सपोर्ट के साथ भी आता है. ब्रांड ने इस साल की शुरुआत में दो स्मार्टफोन्स को भी लॉन्च किया है.

Live TV

Advertisement
Advertisement