Elon Musk के Twitter खरीदने पर जैक डोर्सी ने कमेंट किया है. जैक डोर्सी ट्विटर के को-फाउंडर और पिछले साल तक कंपनी के सीईओ रहे हैं. उन्होंने एलॉन मस्क के ऑफर का सपोर्ट किया है. दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलॉन मस्क ने लगभग 10 दिनों पहले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर को खरीदने के लिए ऑफर दिया था.
दरअसल, एलॉन मस्क इस महीने की शुरुआत से ही ट्विटर को खरीदने की कोशिश कर रहे थे. शुरुआत में उन्होंने कंपनी के 9.2 परसेंट स्टेक खरीदे थे. बाद में उन्होंने कंपनी को खरीदने के लिए 44 अरब डॉलर का ऑफर दिया था.
जैक डोर्सी ने एलॉन मस्क के ट्विटर खरीदने पर खुशी जाहिर की है. उन्होंने ट्वीट किया, 'मैं खुश हूं कि ट्विटर पब्लिक कन्वर्सेशन को सर्व करता रहेगा. दुनियाभर में और तारों में.'
उन्होंने कहा, 'एलॉन का लक्ष्य एक ऐसा प्लेटफॉर्म बनाने का, जो मैक्सिमम ट्रस्ट और ब्रॉडली इंक्लूसिव हो, सही है. यही लक्ष्य पराग अग्रवाल का है और इसी वजह से मैंने उन्हें चुना है. दोनों का कंपनी को एक असंभव स्थिति से निकालने के लिए शुक्रिया. यह सही रास्ता है, मैं अपने दिल से इस पर विश्वास करता हूं.'
बता दें कि सोमवार देर रात Twitter और Elon Musk ने डील पक्की होने की घोषणा की थी. प्रेस नोट में कहा गया है कि डील क्लोज होने के बाद मस्क ट्विटर को 44 अरब डॉलर में खरीद रहे हैं. साल 2013 से अब तक पब्लिक ऑपरेट करने वाली कंपनी मस्क के खरीदने के बाद प्राइवेट हो जाएगी.
मस्क ने इस महीने की शुरुआत में ट्विटर के 9.2 परसेंट स्टेक खरीदे थे, जिसके बाद कंपनी ने उन्हें बोर्ड में शामिल होने का ऑफर दिया था. हालांकि, उन्होंने बोर्ड में शामिल होने से इनकार कर दिया.
मस्क ने बाद में 44 अरब डॉलर में कंपनी खरीदने का ऑफर दिया था. शुरुआत में कंपनी के बोर्ड मेंबर्स ने इस ऑफर को नकार दिया था, लेकिन किसी और डील के न मिलने पर बोर्ड ने इसे ऑफर को मान लिया है. रिपोर्ट्स की मानें तो इस डील को साल 2022 के अंत तक क्लोज कर लिया जाएगा.