scorecardresearch
 

भूल जाइए फ्लाइंग कार! जापानी कंपनी ने बनाया उड़ने वाली बाइक, बुकिंग शुरू, जानिए कीमत

एक जापानी स्टार्टअप ने उड़ने वाली बाइक (Hoverbike) को पेश किया है. इस बाइक की बुकिंग भी शुरू हो गई है. जानिए इस उड़ने वाले बाइक की खासियत और कीमत.

Advertisement
X
Photo: A.L.I. Technologies
Photo: A.L.I. Technologies
स्टोरी हाइलाइट्स
  • जापानी स्टार्टअप ने उड़ने वाली बाइक को पेश किया है
  • इस Hoverbike का नाम XTurismo Limited Edition रखा गया है
  • इससे 40 मिनट तक उड़ा जा सकता है

अभी हाल ही में उड़ने वाली कार को लेकर चर्चा थी. अब एक जापानी स्टार्टअप ने उड़ने वाली बाइक (Hoverbike) को पेश किया है. इस बाइक की बुकिंग भी शुरू हो गई है. इसे टोक्यो बेस्ड ड्रोन स्टार्टअप A.L.I. Technologies ने तैयार किया है. 

Advertisement

इस Hoverbike का नाम XTurismo Limited Edition रखा गया है. कंपनी का दावा है इससे 40 मिनट तक उड़ा जा सकता है. इसकी स्पीड 100 kph (62 mph) तक जा सकती है. इसमें एक कन्वेंशनल इंजन और मोटर को पावर देने के लिए चार बैटरी दी गई है. इसकी कीमत 77.7 मिलियन Yen (लगभग 5.09 करोड़ रुपये) रखी गई है.

A.L.I. Technologies ने XTURISMO Limited Edition की बुकिंग 26 अक्टूबर से शुरू कर दी है. कंपनी केवल 200 यूनिट्स फ्लाइंग बाइक्स ही तैयार करेगी. 

न्यूज एजेंसी रॉयटर्स को चीफ एग्जीक्यूटिव Daisuke Katano ने बताया कि अबतक ग्राउंड या स्काई पर मूव करने का च्वाइस था. लेकिन, हम मूवमेंट के लिए नया मैथड ऑफर कर रहे हैं.ब्लैक और रेड कलर के इस होवरबाइक की बॉडी मोटरसाइकिल जैसी दिखती है. इसके टॉप पर प्रोपेलर्स दिए गए हैं. मशीन स्थिर होने पर लैंडिंग स्किड्स पर रहती है. 

Advertisement

इस स्टार्टअप को Mitsubishi Electric और Kyocera सपोर्ट करते हैं. इस बाइक को Mount Fuji के पास डेमोंस्ट्रेट किया गया. इसमें ग्राउंड्स के कुछ मीटर ऊपर हवा में बाइक से शॉर्ट फ्लाइट लिया गया.

Daisuke Katano ने बताया कि निकट भविष्य में इसका उपयोग ऐसी साइटों तक ही सीमित रहेगा. इसे जापान की पैक्ड सड़कों पर उड़ने की अनुमति नहीं दी जाएगी. इस बाइक का यूज रेस्क्यू टीम मुश्किल जगहों तक पहुंचने में कर सकती है.

उन्होंने कहा सेफ्टी की वजह से जापान में राइड शेयरिंग सेक्टर का ग्रोथ कम हो रहा है. पेडिंग रूल को चेंज करने पर बाइक के पोटेंशियल एप्लीकेशन को एक्सटेंड किया जा सकता है.  

Advertisement
Advertisement