5G स्पेक्ट्रम नीलामी के बाद अब हर किसी को इंतजार 5G सर्विसेस शुरू होने का है. कंपनियों ने जल्द ही 5G सर्विस शुरू करने के संकेत तो दिए हैं, लेकिन कोई निश्चित तारीख नहीं बताई है. एयरटेल ने इतना जरूर साफ कर दिया है कि वह इस महीने यानी अगस्त 2022 में ही अपनी 5G सर्विस की शुरुआत करेगा.
ऐसे में जियो, जो भारतीय टेलीकॉम सेक्टर का सबसे बड़ा प्लेयर है, क्या एयरटेल के पीछे रह जाएगा. हमें ऐसा नहीं लगता है. जियो की एंट्री के बाद भारतीय टेलीकॉम इंडस्ट्री काफी बदल गई.
कंपनी के पास सिर्फ 4G नेटवर्क होने के बाद भी वह कंज्यूमर्स को अपने तक लाने में सफल रही. अब बारी 5G की है और यहां जियो देरी करके एयरटेल को बाजी जीतने नहीं दे सकता है.
एयरटेल इस महीने के अंत तक अपनी 5G सर्विस शुरू करने वाली है और जियो भी ऐसा ही कर सकती है. हालांकि, कंपनी की ओर से कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन कुछ हिंट्स जरूर दिए हैं.
5G स्पेक्ट्रम नीलामी के बाद कंपनी की ओर से जारी आधिकारिक बयान में कहा गया था कि वे आजादी के अमृत महोत्सव के साथ अपनी 5G सर्विस शुरू करेंगे. कयास लगाए जा रहे हैं कि जियो भी इसी महीने अपनी 5G सर्विस शुरू कर सकती है.
इसकी वजह Airtel 5G की तारीख का ऐलान और इस महीने होने वाली जियो की बड़ी मीटिंग है. दरअसल, 29 अगस्त को RIL की AGM यानी Annual General Meet है. जियो की पैरेंट कंपनी रिलायंस की इस बैठक में बड़ा ऐलान हो सकता है.
रिलायंस की Annual General Meet में हर साल जियो से जुड़ी कई बड़े घोषणाएं होती हैं. संभव है कि इस बार हमें Jio 5G की लॉन्च डेट की डिटेल्स, प्लान्स और दूसरी जानकारियां मिल जाएं.
कंपनी अपनी सर्विस की शुरुआत भी इसी दिन कर सकती है. हाल में ही Jio ने जानकारी दी थी कि 1000 शहरों में उनकी 5G कवरेज प्लानिंग पूरी हो गई है.