scorecardresearch
 

Jio 5G कब तक होगा लॉन्च? 8 राज्यों में मिली 1.5Gbps की स्पीड, सेकेंडों में होगी डाउनलोडिंग

Jio 5G Speed: जियो और दूसरी टेलीकॉम कंपनियां 5G की तैयारी कर रही हैं. 5G नेटवर्क पर यूजर्स को जबरदस्त स्पीड मिलेगी. जियो ने हाल में ही 5G स्पीड का ट्रायल किया है. आइए जानते हैं जियो 5G में कितनी स्पीड मिली और क्या कुछ होगा.

Advertisement
X
Jio 5G
Jio 5G
स्टोरी हाइलाइट्स
  • Jio ने टेस्ट की 5G स्पीड
  • 1.5Gbps की स्पीड 8 राज्यों में मिली है
  • कंपनी ने पिछली तिमाही में जबरदस्त प्रॉफिट कमाया है

भारत में 5G सर्विस कब तक लॉन्च होगी? यह सवाल लगभग हर उस शख्स के जेहन में आता है, जो टेक्नोलॉजी और इंटरनेट से जुड़ा हुआ है. वैसे तो 5G लॉन्चिंग की टाइमलाइन सामने आने में अब ज्यादा वक्त नहीं है, लेकिन अभी भी इसकी कोई तय तारीख हमें नहीं बताई गई है.

Advertisement

वहीं दूसरी ओर एयरटेल और जियो जैसे प्राइवेट टेलीकॉम ऑपरेटर्स का दावा कर रहे हैं कि उन्होंने 5G के जरूरी तैयारी पूरी कर ली है. रिपोर्ट्स की मानें तो इस साल के अंत तक हमें 5G सर्विस देखने को मिल सकती है.

जियो 5G की स्पीड

Jio, Airtel और Vi देशभर में 5G के ट्रायल कर रहे हैं. शुक्रवार को रिलायंस के रिजल्ट के साथ जियो ने 5G को लेकर भी कुछ आंकड़े जारी किए हैं. कंपनी की मानें तो उन्होंने 8 राज्यों में 1.5Gbps की 5G स्पीड हासिल कर ली है. हालांकि, जियो की ट्रायल स्पीड वोडाफोन आइडिया के मुकाबले कम है. 

Vi से कम है स्पीड

जियो ने 5G स्पीड टेस्ट कई प्रोडक्ट्स के साथ किया है. कंपनी की दी जानकारी के मुताबिक, इस टेस्ट में M-MIMO, मैक्रो, आउटडोर और इंडोर स्मॉल Cell शामिल हैं. Vi ने पिछले साल सितंबर में किए ट्रायल में 3.7Gbps की स्पीड हासिल की थी. 

Advertisement

Jio का बंपर प्रॉफिट

शुक्रवार को जियो ने अपनी चौथी तिमाही का रिजल्ट भी जारी किया है. कंपनी को मार्च 2022 वाली तिमाही में 4,173 करोड़ रुपये का प्रॉफिट हुआ है, जो पिछले साल की चौथी तिमाही के मुकाबले 25 परसेंट ज्यादा है. जियो ने लगातार तीसरी तिमाही में यूजर्स खोए हैं, इसके बाद भी कंपनी ने पिछले साल के मुकाबले ज्यादा प्रॉफिट हासिल किया है.

इसकी प्रमुख वजह दिसंबर में हुए ट्रैफिक हाई हैं. पिछले साल दिसंबर में टेलीकॉम कंपनियों ने अपने ट्रैरिफ में बढ़ोतरी की है. मार्केट एनालिस्ट्स की मानें तो ट्रैफिक हाई में हुई बढ़ोतरी और डेटा खपत हुई बढ़ोतरी की वजह से Jio का ARPU (एवरेज रेवेन्यू पर यूजर) बढ़ा है. 

TOPICS:
Advertisement
Advertisement