भारत में 5G सर्विस कब तक लॉन्च होगी? यह सवाल लगभग हर उस शख्स के जेहन में आता है, जो टेक्नोलॉजी और इंटरनेट से जुड़ा हुआ है. वैसे तो 5G लॉन्चिंग की टाइमलाइन सामने आने में अब ज्यादा वक्त नहीं है, लेकिन अभी भी इसकी कोई तय तारीख हमें नहीं बताई गई है.
वहीं दूसरी ओर एयरटेल और जियो जैसे प्राइवेट टेलीकॉम ऑपरेटर्स का दावा कर रहे हैं कि उन्होंने 5G के जरूरी तैयारी पूरी कर ली है. रिपोर्ट्स की मानें तो इस साल के अंत तक हमें 5G सर्विस देखने को मिल सकती है.
Jio, Airtel और Vi देशभर में 5G के ट्रायल कर रहे हैं. शुक्रवार को रिलायंस के रिजल्ट के साथ जियो ने 5G को लेकर भी कुछ आंकड़े जारी किए हैं. कंपनी की मानें तो उन्होंने 8 राज्यों में 1.5Gbps की 5G स्पीड हासिल कर ली है. हालांकि, जियो की ट्रायल स्पीड वोडाफोन आइडिया के मुकाबले कम है.
जियो ने 5G स्पीड टेस्ट कई प्रोडक्ट्स के साथ किया है. कंपनी की दी जानकारी के मुताबिक, इस टेस्ट में M-MIMO, मैक्रो, आउटडोर और इंडोर स्मॉल Cell शामिल हैं. Vi ने पिछले साल सितंबर में किए ट्रायल में 3.7Gbps की स्पीड हासिल की थी.
शुक्रवार को जियो ने अपनी चौथी तिमाही का रिजल्ट भी जारी किया है. कंपनी को मार्च 2022 वाली तिमाही में 4,173 करोड़ रुपये का प्रॉफिट हुआ है, जो पिछले साल की चौथी तिमाही के मुकाबले 25 परसेंट ज्यादा है. जियो ने लगातार तीसरी तिमाही में यूजर्स खोए हैं, इसके बाद भी कंपनी ने पिछले साल के मुकाबले ज्यादा प्रॉफिट हासिल किया है.
इसकी प्रमुख वजह दिसंबर में हुए ट्रैफिक हाई हैं. पिछले साल दिसंबर में टेलीकॉम कंपनियों ने अपने ट्रैरिफ में बढ़ोतरी की है. मार्केट एनालिस्ट्स की मानें तो ट्रैफिक हाई में हुई बढ़ोतरी और डेटा खपत हुई बढ़ोतरी की वजह से Jio का ARPU (एवरेज रेवेन्यू पर यूजर) बढ़ा है.