scorecardresearch
 

Jio 5G से बस उठने वाला है पर्दा... कितने का होगा रिचार्ज? इस दिन हो सकता है खुलासा

Jio 5G Plans: जियो 5G के रिचार्ज प्लान्स से लेकर Jio Phone 5G तक कंपनी जल्द ही कई बड़े ऐलान कर सकती है. इस महीने के अंत में कंपनी की AGM होने वाली है. हर साल रिलायंस की AGM में जियो से जुड़े कई बड़े ऐलान होते हैं. कयास हैं कि इस बार भी कंपनी ऐसे ही कुछ बड़े ऐलान कर सकती है. आइए जानते हैं क्या हो सकता है खास.

Advertisement
X
Jio 5G Plans का इस दिन हो सकता है ऐलान
Jio 5G Plans का इस दिन हो सकता है ऐलान

5G स्पेक्ट्रम नीलामी के बाद से सभी को 5G सर्विस रोलआउट होने का इंतजार है. जियो और एयरटेल दोनों जल्द ही अपनी 5G सर्विस शुरू कर सकते हैं. हालांकि, इसकी निश्चित तारीख का ऐलान तो अभी तक नहीं हुआ है, लेकिन कयास जरूर लगाए जा रहे हैं. एयरटेल इस महीने अपनी 5G सर्विस शुरू कर सकता है. ऐसी ही उम्मीद जियो से भी है. 

Advertisement

दरअसल, 29 अगस्त यानी सोमवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) की AGM (Annual General Meeting) होनी है. हर साल कंपनी इस बैठक में कई बड़े ऐलान करती है और ऐसा ही इस साल भी देखने को मिल सकता है. इस साल कंपनी का मुख्य फोकस 5G पर होगा. 

कंपनी ने अभी तक 5G सर्विस की लॉन्च डेट, प्लान्स और दूसरे डिटेल्स शेयर नहीं की है. कयास लगाए जा रहे हैं कि कंपनी 29 अगस्त को होने वाली AGM में इनका ऐलान कर सकती है. Jio 5G Plans, लॉन्च डेट के अलावा कंपनी Jio 5G Phone पर भी कोई बड़ा ऐलान कर सकती है. आइए जानते हैं AGM में क्या कुछ हो सकता है. 

Jio 5G का ऐलान 

5G स्पेक्ट्रम नीलामी में जियो ने सबसे ज्यादा बोली लगाई है. जियो ने 1000 शहरों में 5G लॉन्चिंग का प्लानिंग पूरी कर ली है. हालांकि, शुरुआत में कंपनी सिर्फ 9 शहरों में अपनी 5G सर्विस को शुरू करेगी. टेलीकॉम ऑपरेटर ने 5G स्पेक्ट्रम नीलामी में 80 हजार करोड़ रुपये खर्च किए हैं.

Advertisement

कंपनी ने 700Hz के बैंड्स खरीदे हैं, जिसमें बेस्ट नेटवर्क कवरेज मिलेगा. इसके अलावा जियो ने 800MHz, 1800MHz, 3300MHz और 26GHz के बैंड्स को खरीदा है. 

चूंकि, एयरटेल भी इसी महीने 5G नेटवर्क लॉन्च करने वाला है. इसलिए जियो देरी नहीं करना चाहेगा. दोनों के बीच 4G सर्विसेस को लेकर कड़ा मुकाबला देखने को मिला है. उम्मीद है कि ऐसा ही हमें 5G प्लान्स के साथ भी देखने को मिलेगा. 

Jio 5G Phone 

इस इवेंट में जियो 5G प्लान्स और लॉन्च डेट के अलावा Jio Phone पर भी बड़ी जानकारी दी जा सकती है. कंपनी अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है, जो 5G सपोर्ट के साथ आएगा. पिछले साल कंपनी ने Jio Phone Next लॉन्च किया था और इस बार इसका सक्सेसर लॉन्च हो सकता है.

हालांकि, कंपनी ने इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है. लीक रिपोर्ट्स की मानें तो जियो के अपकमिंग फोन में 6.5-inch का डिस्प्ले मिलेगा. फोन Qualcomm Snapdragon 480 प्रोसेसर के साथ लॉन्च हो सकता है.

इसमें 4GB RAM और 32GB स्टोरेज दिया जा सकता है. स्मार्टफोन में Android 12 का कस्टमाइज वर्जन मिलेगा. हैंडसेट में डुअल रियर कैमरा दिया जा सकता है. 

TOPICS:
Advertisement
Advertisement