जियो ने अपनी 5G सर्विस लॉन्च कर दी है. अब कई एरिया में यूजर्स को 5G सर्विस मिलना भी शुरू हो गई है. शुरुआत में जियो की 5G सर्विस बहुत कम ही यूजर्स को मिल रही थी और इसकी वजह थी ज्यादातर फोन्स में 5G SA का इनेबल ना होना. भारत में मिल रहे बहुत से स्मार्टफोन 5G रेडी तो थे, लेकिन इनमें 5G इनेबल नहीं किया गया था.
स्मार्टफोन कंपनियों ने हाल फिलहाल में बहुत से डिवाइसेस के लिए OTA अपडेट जारी किया है. इसके बाद से कई यूजर्स को Jio 5G सर्विस मिलनी शुरू हो गई है. यूजर्स ने Jio 5G की स्पीड को लेकर भी पोस्ट करना शुरू कर दिया है. ऐसे ही एक यूजर ने ट्विटर पर Jio True 5G की स्पीड का एक वीडियो ट्वीट किया है.
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि जियो 5G स्पीड पर महज 32 सेकेंड में KGF Chapter 2 मूवी पूरी डाउनलोड हो जाती है. यूजर ने 5.03GB वाले बेस्ट क्वालिटी वीडियो को सिर्फ 32.5 सेकेंड में डाउनलोड कर लिया. यानी लगभग आधे मिनट में आप पूरी मूवी को डाउनलोड कर सकते हैं. ये स्पीड मुंबई में जियो के 5G नेटवर्क पर है.
Jio ने दो अन्य शहरों में अपनी 5G सर्विस का विस्तार किया है. इसके बाद Jio True 5G सर्विस कुल 8 शहरों में पहुंच गई है. कंपनी की इस सर्विस का फायदा- दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई, वाराणसी, नाथद्वारा, हैदराबाद और बेंगलुरु में रहने वाले कंज्यूमर्स को मिलेगा. इसके तहत यूजर्स 1Gbps तक की इंटरनेट स्पीड हासिल कर सकते हैं.
जियो अपनी 5G सर्विस को यूज करने के लिए Jio Welcome Offer दे रहा है. यह एक इनवाइट बेस्ड ऑफर है, जिसका फायदा उन्हीं यूजर्स को मिलेगा, जिन्हें कंपनी अपनी 5G सर्विस यूज करने के लिए इनवाइट करेगी. इस ऑफर के तहत यूजर्स अनलिमिटेड 5G डेटा बिना किसी एक्स्ट्रा चार्ज के यूज कर सकते हैं.
हाल में कंपनी ने अपने यूजर्स को साफ किया है कि उन्हें 5G सर्विस यूज करने के लिए नया सिम कार्ड नहीं खरीदना होगा. बल्कि मौजूदा 4G सिम कार्ड पर ही यूजर्स Jio की 5G सर्विस यूज कर सकते हैं. इसके लिए बस यूजर्स के पास एक 5G सपोर्ट वाला फोन होना चाहिए और उनके एरिया में 5G की सर्विस मौजूद होनी चाहिए.