Jio AirFiber का ऐलान हो गया है, जो रिलायंस जियो की नई इंटरनेट सर्विस है. मुकेश अंबानी ने इसका ऐलान इस साल हुई रिलायंस की AGM में किया था. उस वक्त मुकेश अंबानी ने जानकारी दी थी, कि गणेश चतुर्थी के मौके पर इस सर्विस की शुरुआत की जाएगी. जियो की इस सर्विस को 8 मेट्रो शहरों में शुरू किया गया है, जिसका विस्तार धीरे-धीरे किया जाएगा.
इस सर्विस के लिए बुकिंग शुरू हो चुकी है. आप जियो की आधिकारिक वेबसाइट और जियो स्टोर से इस सर्विस को बुक कर सकते हैं. जियो के पास पहले से ही Jio Fiber के तहत 1 करोड़ कनेक्शन हैं. कंपनी Jio AirFiber के जरिए इसे एक्सपैंड करना चाहती है. आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स.
Jio AirFiber को कंपनी ने 8 मेट्रो शहरों में लॉन्च किया है. जियो एयर फाइबर एक इंटीग्रेटिड एंड-टू-एंड सॉल्युशन है. इसमें होम एंटरटेनमेंट, स्मार्ट होम सर्विस और हाई-स्पीड ब्रॉडबैंड जैसी सर्विस मिलेगी. कंपनी ने Jio AirFiber को दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद, कोलकाता, अहमदाबाद, बेंगलुरु, चेन्नई और पुणे में लॉन्च कर दिया है.
ये भी पढ़ें- Jio का खास ऑफर, फ्री में 30 दिनों तक यूज कर पाएंगे ये प्लान्स, जानिए डिटेल्स
कंपनी ने इस सर्विस के प्लान्स को दो वेरिएंट्स में लॉन्च किया है. इसमें आपको AirFiber और AirFiber Max प्लान्स मिलेंगे. इसमें यूजर्स को 1Gbps तक की स्पीड मिलेगी. AirFiber प्लान्स में आपको 30Mbps और 100Mbps की स्पीड मिलेगी. वहीं AirFiber Max में यूजर्स को 300Mbps, 500Mbps और 1Gbps की स्पीड मिलेगी.
ये प्लान 599 रुपये का है. हालांकि, इसमें आपको GST अलग से देना होगा. इसके अलावा आपको 30Mbps की स्पीड से अनलिमिटेड डेटा, Disney+Hotstar, SonyLIV, Zee5 और 11 अन्य OTT का एक्सेस मिलेगा. ये प्लान 6 महीने और 12 महीने के लिए खरीद सकते हैं.
इस प्लान की कीमत 899 रुपये है, जिसमें GST अलग से देना होगा. इसमें 100Mbps की स्पीड से अनलिमिटेड डेटा मिलता है. ये भी 6 महीने और 12 महीने के लिए खरीद सकते हैं. इसमें भी आपको OTT प्लेटफॉर्म्स का एक्सेस मिलता है.
ये भी पढ़ें- Jio लॉन्च कर सकता है सबसे सस्ता 5G Phone, सामने आए फीचर्स और कीमत
इसमें यूजर्स को 100Mbps की स्पीड से अनलिमिटेड डेटा मिलेगा. इसकी कीमत 1199 रुपये + GST है. इसमें आपको Netflix, Amazon Prime Video, Disney+ Hotstar और 13 अन्य ऐप्स का एक्सेस मिलेगा.
इसमें यूजर्स को 300Mbps की स्पीड से अनलिमिटेड डेटा मिलेगा. ये प्लान भी Netflix, Amazon Prime Video, Disney+ Hotstar और 13 अन्य ऐप्स के एक्सेस के साथ आएगा. इस प्लान की कीमत 1499 रुपये + GST है. इस प्लान को आप 6 महीने और 12 महीने के लिए खरीद सकते हैं.
जियो एयरफाइबर के इस प्लान में यूजर्स को 500Mbps की स्पीड से अनलिमिटेड डेटा मिलेगा. इसमें भी आपको Netflix, Amazon Prime Video, Disney+ Hotstar और दूसरे ऐप्स का एक्सेस मिलेगा.
ये जियो एयरफाइबर का सबसे महंगा प्लान है, जिसमें यूजर्स को 1Gbps की स्पीड से अनलिमिटेड डेटा मिलेगा. इसमें आपको तमाम ऐप्स के एक्सेस मिलेंगे.
जियो के इन सभी प्लान्स में यूजर्स को 550 से अधिक डिजिटल चैनल और तमाम OTT प्लेटफॉर्म्स के एक्सेस मिलते हैं. Jio AirFiber को ऑनलाइन व ऑफलाइन बुक किया जा सकता है। आप जियो स्टोर से इसे खरीद सकते हैं या फिर कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इसे प्रीबुक कर सकते हैं.