भारतीय टेलिकॉम रेगुलेटर TRAI के मैंडेट के बाद भारत में टेलिकॉम कंपनियों ने नए रिचार्ज प्लान्स को इंट्रोड्यूस किया. ये किफायती रिचार्ज प्लान्स हैं और बहुत से यूजर्स के लिए यूजफुल भी हैं. आइए इनकी कीमत और बेनिफिट्स के बारे में जानते हैं.
Jio, Airtel और Vi नए रिचार्ज प्लान्स को लॉन्च कर चुकी हैं. तीनों कंपनियों ने सिर्फ दो-दो रिचार्ज प्लान्स लॉन्च किए, जिनमें 84 दिन और करीब 1 साल की वैलिडिटी मिलती है. स्मार्टफोन के अन्य रिचार्ज की तुलना में इनकी कीमत कम है. आइए एक-एक करके इनके बारे में जानते हैं.
Jio ने TRAI के मैंडेट के बाद दो नए रिचार्ज प्लान्स को इंट्रोड्यूस किया है. Jio ने इसके लिए वैल्यू कैटेगरी में Voice only Plans की नई कैटेगरी तैयार की है, जिसमें दो रिचार्ज को लिस्टेड किया.
यह भी पढ़ें: TRAI का आदेश और लॉन्च हुए नए रिचार्ज, कौन दे रहे सबसे सस्ता प्लान?
Jio के इन दोनों रिचार्ज की कीमत 448 रुपये और 1748 रुपये है. जहां यूजर्स को 448 रुपये में 84 दिन की वैलिडिटी मिलती है, वहीं 1748 रुपये के रिचार्ज में 336 दिनों की वैलिडिटी मिलती है.
Jio के इन दोनों रिचार्ज प्लान्स में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग का फायदा मिलता है. हालांकि SMS की संख्या अलग-अलग है. जहां 448 रुपये के प्लान्स में 1000 और 1748 रुपये के रिचार्ज प्लान्स में यूजर्स को 3600 SMS का एक्सेस मिलता है. दोनों ही प्लान्स में कॉम्प्लीमेंट्री ऐप्स का एक्सेस मिलता है, जिसमें Jio TV, Jio Cinema, Jio Cloud का एक्सेस शामिल है.
Jio की तरह ही Airtel ने TRAI के मैंडेट के बाद दो नए रिचार्ज पेश किए. 1849 रुपये के रिचार्ज में 365 दिन की वैलिडिटी मिलती है, जबकि 469 रुपये के प्लान्स में यूजर्स को 84 दिन की वैलिडिटी मिलती है.
Airtel के इन दोनों ही प्लान्स में अनलिमिटेड कॉलिंग का फायदा मिलता है. हालांकि SMS की नंबर अलग-अलग है. जहां 469 रुपये के रिचार्ज प्लान्स में 900 SMS मिलते हैं, वहीं 1849 रुपये के प्लान में 3600SMS मिलते हैं.
यह भी पढ़ें: Jio का सबसे सस्ता फैमिली प्लान, इतने रुपये में चलेंगे चार SIM
Jio और Airtel की तरह ही VI ने TRAI के मैंडेट के दो नए रिचार्ज प्लान्स को पेश किया. ये प्लान्स 470 रुपये (84 दिन वैलिडिटी) और 1849 रुपये (365 दिन वैलिडिटी) के हैं.
Vi के दोनों ही रिचार्ज प्लान्स में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग का फायदा मिलता है, जिसमें लोकल और STD कॉल शामिल हैं. 84 दिन के रिचार्ज में 900 SMS मिलते हैं, वहीं एनुअल रिचार्ज प्लान में 3600SMS मिलते हैं.