scorecardresearch
 

Jio, Airtel, Vi और BSNL को लाना होगा 'सस्ता रिचार्ज', TRAI ने दिया बड़ा आदेश

साल 2016 तक तमाम टेलीकॉम ऑपरेटर्स के प्लान का फोकस कॉलिंग और SMS होता था. मगर जियो के आने का बाद मार्केट तेजी से बदला और टेलीकॉम कंपनियों ने डेटा फोकस प्लान लॉन्च करने शुरू कर दिए. यानी आपको डेटा चाहिए हो या नहीं, लेकिन हर प्लान में डेटा दिया जाने लगा. अब TRAI ने इसे लेकर सख्त कदम उठाया है और कंपनियों के लिए बड़ा आदेश जारी किया है.

Advertisement
X
Jio, Airtel, Vi और BSNL के लिए बड़ा आदेश जारी.
Jio, Airtel, Vi और BSNL के लिए बड़ा आदेश जारी.

Jio, Airtel, Vi और BSNL यूजर्स को जल्द ही सस्ते रिचार्ज का ऑप्शन मिल सकता है. टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया यानी TRAI ने सभी टेलीकॉम ऑपरेटर्स से कंज्यूमर्स के लिए कॉलिंग और SMS फोकस प्लान्स लॉन्च करने के लिए कहा है, जिसमें वैलिडिटी भी मिलती हो. 

Advertisement

अगर आप तमाम टेलीकॉम ऑपरेटर्स के पोर्टफोलियो पर नजर डालेंगे, तो पाएंगे कि इसमें आपको सभी प्लान्स डेटा पर फोकस्ड मिलते हैं. यानी इसमें आपको कॉलिंग, SMS और डेटा तीनों मिलता है. ऐसे में कई यूजर्स जिन्हें डेटा नहीं चाहिए होता है, उन्हें भी डेटा के लिए भुगतान करना पड़ता है. 

SIM एक्टिव रखना हुआ महंगा

इस तरह का प्लान ना होने की वजह से जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया के यूजर्स को अपना सिम एक्टिव रखने के लिए हर महीने लगभग 200 रुपये खर्च करने होते हैं. वहीं कुछ ऐसे यूजर्स भी हैं, जिन्हें लॉन्ग टर्म प्लान्स चाहिए होता है. मगर आपको कोई भी ऐसा लॉन्ग टर्म प्लान नहीं मिलेगा, जो सिर्फ कॉलिंग और SMS पर फोकस्ड हो. 

यह भी पढ़ें: Jio का सबसे सस्ता रिचार्ज, 1 या 2 नहीं, पूरे 3 महीने तक चलेगा

Advertisement

TRAI ने 23 दिसंबर को जारी अपने आदेश में कहा है कि टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर्स को ऐसे STV जारी करने होंगे, जो सिर्फ वॉयस कॉलिंग और SMS की सुविधा के साथ आते हों. जिससे कंज्यूमर्स सिर्फ उस सर्विस के लिए ही भुगतान करें, जो वो यूज करते हैं. इसका टेलीकॉम कंपनियों के कारोबार पर बड़ा असर पड़ेगा. 

कंपनियों ने किया था विरोध

ट्राई ने पहले भी इस पर कंपनियों से सुझाव मांगा था, जिसमें टेलीकॉम कंपनियों ने इसका विरोध किया था. कंपनियों का कहना था कि इस तरह के किसी नए प्लान की जरूरत नहीं है. कंज्यूमर्स के लिए ऐसे प्लान्स पहले से ही मौजूद हैं. बता दें कि टेलीकॉम कंपनियों ने कुछ साल पहले ही लाइफटाइम फ्री इनकमिंग की सुविधा खत्म कर दी है. 

यह भी पढ़ें: Jio का सबसे सस्ता रिचार्ज, बस इतने में पूरे महीने चलेगा फोन

इस साल महंगे हुए हैं प्लान्स

इसके बाद ग्राहकों को अपना सिम कार्ड एक्टिव रखने के लिए हर महीने मिनिमम रिचार्ज करना होता है. वहीं इस साल जुलाई में टेलीकॉम कंपनियों ने अपने रिचार्ज प्लान्स की कीमतों में भी इजाफा कर दिया. इसकी वजह से कंज्यूमर्स को लगभग 200 रुपये हर महीने सिर्फ सिम एक्टिव रखने के लिए खर्च करने होते हैं. 

वहीं सभी प्लान्स में डेटा दिया जाता है. ऐसे में जिन यूजर्स को डेटा की जरूरत नहीं होती है, उन्हें भी इस सर्विस के लिए भुगतान करना पड़ता है. अगर BSNL का ही उदाहरण लें, तो इसका 30 दिनों का प्लान 147 रुपये का आता है, जिसमें यूजर्स को कॉलिंग और SMS के साथ 10GB डेटा मिलता है. ऐसे यूजर्स जिन्हें इस डेटा की जरूरत नहीं है, उन्हें भी इसके लिए भुगतान करना होता है.

Live TV

Advertisement
Advertisement