इस साल जुलाई महीने में Airtel, Jio और Vi ने अपने रिचार्ज प्लान्स की कीमतों में इजाफा किया था. उसके बाद सोशल मीडिया पर लोग पोस्ट कर रहे थे कि उनके पास अब सिर्फ BSNL का विकल्प बचा है. बहुत से लोग BSNL में पोर्ट कराने की बात भी कह रहे थे. अब इन सब की हकीकत सामने आ गई है.
TRAI (टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया) ने जुलाई महीने के टेलीकॉम जगत का डेटा जारी कर दिया है. इस महीने वायरलेस सब्सक्राइबर्स की संख्या में कमी आई है. जहां जून महीने में टेलीकॉम सब्सक्राइबर्स की संख्या 120.564 करोड़ थी. वहीं जुलाई महीने में सब्सक्राइबर्स की संख्या घटकर 120.517 करोड़ हो गई है.
ट्राई के डेटा की मानें तो जुलाई 2024 में सब्सक्राइबर्स बेस के मामले में सबसे ज्यादा एयरटेल को झटका लगा है. कंपनी ने 16.9 लाख ग्राहकों को खोया है. इसके बाद Vi के 14.1 लाख सब्सक्राइबर्स कम हुए हैं, जबकि Jio के 7.58 लाख सब्सक्राइबर्स कम हुए हैं.
यह भी पढ़ें: Jio का सबसे सस्ता रिचार्ज, बस इतने में मिल रही 3 महीने तक कॉलिंग, डेटा और बहुत कुछ
इसी दौरान BSNL के सब्सक्राइबर्स की संख्या बढ़ी है. BSNL एक मात्र कंपनी है जिसने जुलाई महीने में सब्सक्राइबर्स को जोड़ा है. ट्राई की रिपोर्ट के मुताबिक, BSNL ने जुलाई महीने में 29.4 लाख मोबाइल सब्सक्राइबर्स को जोड़ा है. यानी सोशल मीडिया पर चल रहा ट्रेंड काफी हद तक सही रहा है. लोग BSNL की ओर वापस मुड़े हैं.
टेलीकॉम सर्विसेस की कीमत बढ़ने के बाद कई सर्किल में मोबाइल कस्टमर्स का बेस कम हुआ है. इसका खासा असर नॉर्थ ईस्ट, महाराष्ट्र, राजस्थान, मुंबई, कोलकाता, तमिलनाडु, पंजाब, बिहार, पश्चिम बंगाल, पूर्व उत्तर प्रदेश, हरियाणा और आंध्र प्रदेश में देखने को मिला है.
यह भी पढ़ें: Jio का सबसे सस्ता रिचार्ज, 98 दिन की वैलिडिटी
BSNL ने अपने प्लान्स की कीमतों में इजाफा नहीं किया है. इसकी एक बड़ी वजह नेटवर्क की कमी है. जहां Jio और Airtel की 5G सर्विस लोगों तक पहुंच चुकी है. वहीं BSNL अभी भी 3G पर अटकी हुई है. कंपनी कुछ एरिया में 4G नेटवर्क लॉन्च कर दिया है, लेकिन अभी इसका पैन इंडिया विस्तार नहीं हुआ है.
वहीं फिक्स्ड लाइन सेगमेंट में 1 परसेंट की बढ़ोतरी हुई है. जुलाई महीने में फिक्स्ड लाइन कनेक्शन्स की संख्या 3.511 करोड़ से बढ़कर 3.556 करोड़ पहुंच गई है. इस सेगमेंट में Jio टॉप पर है. दूसरे स्थान पर Airtel है. एयरटेल के यूजर्स की संख्या 4.8 लाख पहुंच गई है. वहीं इस सेगमेंट में BSNL के सब्सक्राइबर्स की संख्या में कम हुई है.