Reliance Jio सिम के बाद फीचर फोन आया. इसके बाद कंपनी ने स्मार्टफोन लॉन्च किया. जल्द ही Relinace Jio की तरफ से दो बड़े ऐलान किए जा सकते हैं. रिपोर्ट के JioPhone 5G और JioBook लैपटॉप पर काम चल रहा है.
पिछले कुछ समय से कथित JioBook लैपटॉप की रिपोर्ट्स आनी तेज हुई हैं. ताजा रिपोर्ट के मुताबिक JioBook में Windows 10 दिया जाएगा और ये ARM बेस्ड लैपटॉप होगा.
बताया जा रहा है कि Reliance Jio के लैपटॉप का जिक्र हार्डवेयर सर्टिफिकेशन डॉक्यूमेंट में भी है. हालांकि इस डॉक्यूमेंट में इस लैपटॉप के स्पेफिकेशन्स के बारे में ज्यादा कुछ नहीं बताा गया है.
इस फाइलिंग में एक चीनी कंपनी का भी जिक्र है जो OEM है यानी वही कंपनी Jio के लिए लैपटॉप का प्रोडक्शन करेगी. Emdoor Digital Technology Co Ltd नाम की एक चीनी कंपनी है जो इसका प्रोडक्शन कर सकती है.
JioBook के संभावित फीचर्स की बात करें तो इस लैपटॉप में एचडी डिस्प्ले दी जाएगी. इस लैपटॉप में 2GB रैम का भी वेरिएंट दिया जाएगा. बेंचमार्क वेबसाइट गीकबेंच के मुताबिक इस लैपटॉप में MediaTek MT8788 चिपसेट दिया जाएगा.
JioBook में कंपनी के कई सार ऐप्स पहले से ही लोडेड मिलेंगे. ये अफोर्डेबल लैपटॉप होगा और इसमें कनेक्टिविटी के लिए एचडीएमआई पोर्ट सहित वाईफाई और ब्लूटूथ जैसे स्टैंडर्ड कनेक्टिविटी फीचर्स मिलेंगे.
Reliance Jio की तरफ से इस बारे में ऑफिशियल कुछ भी नहीं किया गया है. आने वाले समय में JioBook को लेकर और भी क्लैरिटी मिल सकती है. हालांकि JioBook से पहले कंपनी JioPhone 5G लॉन्च पर फोकस कर सकती है.
Reliance Jio ने हाल ही में भारत में JioPhone Next स्मार्टफोन लॉन्च किया है. हालांकि इस स्मार्टफोन को जियो सिम की तरह रेस्पॉन्स नहीं मिला है. लेकिन ये फोन इस सेग्मेंट में अच्छा है, इसलिए ये आगे भी बिक सकता है.