Shark Tank India का दूसरा सीजन चल रहा है और अब इस शो में कुछ दिलचस्प प्रोडक्ट्स आने लगे हैं. ऐसा ही एक प्रोडक्ट Primebook है, जिसे IIT दिल्ली के अमन वर्मा और चित्रांशु महंत ने तैयार किया है. ये एक एंड्रॉयड बेस्ड लैपटॉप है, जिसे खास तौर पर स्टूडेंट्स के लिए तैयार किया गया है.
इस लैपटॉप का आइडिया क्रोमबुक से इंस्पायर्ड है, जिसका फोकस ऐसे लोग हैं, जो गेमिंग, डिजाइनिंग या वीडियो एडिटिंग नहीं चाहते हैं. फाउंडर्स ने शार्क टैंक में एंड्रॉयड प्लेटफॉर्म पर बेस्ड Primebook पेश किया. उन्होंने दिखाया कि उनका प्रोडक्ट किस तरह से दूसरों से अलग है.
पहले बात करते हैं इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन्स की. Primebook का वजन 1.2Kg है. कम वजन की वजह से इसे कहीं भी ले जाना पाना आसान हो जाता है. डिवाइस प्राइम ओएस पर काम करता है. इसके कुछ वीडियोज आपको YouTube पर मिल जाएंगे. डिवाइस 4GB RAM और 64GB स्टोरेज के साथ आता है.
स्टोरेज को 200GB तक माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से एक्सपैंड कर सकते हैं. इसमें आपको 11.6-inch का डिस्प्ले मिलता है. लैपटॉप में 2MP का HD कैमरा वीडियो कॉलिंग के लिए दिया गया है. कंपनी ने इसमें MediaTek Kompanio 500 प्रोसेसर इस्तेमाल किया है. फिलहाल ये Android 11 पर बेस्ड है. इसमें यूजर्स को 4G वायरलेस SIM कनेक्टिविटी का भी ऑप्शन मिलता है.
ये डिवाइस mydukaan.io पोर्टल पर उपलब्ध है. इसकी कीमत 16,990 रुपये है और यूजर्स 499 रुपये में इसे प्रीबुक कर सकते हैं. कंपनी की मानें तो एडवांस पेमेंट को फाइनल पेमेंट के वक्त एडजस्ट कर लिया जाएगा. इसकी डिलिवरी मार्च 2023 तक हो पाएगी.
फाउंडर्स अपने इस प्रोडक्ट को लेकर शार्क टैंक पहुंचें, जहां उन्हें 3 परसेंट इक्विटी के लिए 75 लाख रुपये का इन्वेस्टमेंट पीयूष बंसल और अमन गुप्ता से मिला. हालांकि, फाउंडर्स को शार्क्स से अलग-अलग भी कई ऑफर मिले थे. चित्रांशु महंत और अमन वर्मा ने इस इन्वेस्टमेंट पर कहा, 'हमें इससे बेहतर शार्क्स का कॉम्बो नहीं मिल सकता. हमें इनके साथ काम करते हुए बहुत खुशी होगी.'