Jio अपने यूजर्स को कई बार चौंकाने वाले ऑफर्स देता रहता है. अब कंपनी ने एक ऐसा फैसला किया है, जो 2G और 3G फोन यूजर्स के लिए है. इसकी मदद से 2G और 3G स्मार्टफोन यूजर्स 4G VOLTE इस्तेमाल कर सकेंगे. दरअसल, 2G और 3G स्मार्टफोन पर यूजर्स को VoLTE कॉल्स की सर्विस नहीं मिलती है.
मगर जियो ऐप की मदद से आप ऐसा कर सकेंगे. इसके लिए यूजर्स को Jio Call ऐप यूज करना होगा. अगर आपके 4G फोन में भी VoLTE सर्विस नहीं है, तब भी आप इसका फायदा उठा सकते हैं.
इस ऐप को यूजर्स गूगल प्ले स्टोर से और Apple ऐप स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं. ध्यान रहे कि JioCall ऐप सिर्फ जियो यूजर्स के लिए ही है.
आप सोच रहे होंगे कि जियो की सर्विस पहले से ही 4G नेटवर्क पर आती है, फिर ये फीचर किसके लिए है. दरअसल, कंपनी ने ये फीचर JioFi यूजर्स के लिए जारी किया है, जो अपने पुराने फोन की मदद से HD Call कर सकेंगे.
अगर आप JioFi यूजर हैं, तो आपको Jio Call ऐप यूज करना होगा. सबसे पहले आपको अपने 2G या 3G फोन पर Jio Call ऐप डाउनलोड करना होगा. इसके बाद यूजर्स को मोबाइल प्रोफाइल कॉन्फिगर करनी होगी.
अब यूजर्स JioFi नेटवर्क से कनेक्ट करके अपने 3G स्मार्टफोन पर भी 4G VoLTE कॉलिंग कर सकेंगे. अच्छी बात ये है कि यूजर्स को HD कॉल के लिए ऐप पर नहीं जाना होगा. बल्कि वह फोन डायलर की मदद से ही कॉल कर सकेंगे.
जियो कॉल ऐप की मदद से यूजर्स कॉन्फ्रेंस कॉल कर सकेंगे. इस ऐप की मदद से कॉल पर 6 पार्टिसिपेंट्स जुड़ सकते हैं. वहीं वीडियो कॉल पर चार लोग जुड़ पाएंगे.
ऐप पर यूजर्स को RCS सपोर्ट भी मिलेगा. इसकी मदद से यूजर्स बहुत सी चीजें कर सकते हैं. Jio Call ऐप की जरूरत नए स्मार्टफोन में नहीं होती है. क्योंकि नए फोन्स में यह फीचर इनबिल्ट आता है.